ताऊ रामपुरिया से भी मेरा यही सवाल है कि उसने शोले कितनी बार देखी है…ताऊ, राम प्यारी… अपनी पहेलियों से फिल्मों के ज्ञान की घणी परीक्षा लेवे से…तो आज मैं ताऊ को कोने छोड़ूं…जो पूछने जा रहा हूं, अगर दूसरे ब्लॉगर भाइयों को इसका जवाब मालूम हो तो वो भी बताएं…अगर ताऊ ने इस सवाल का जवाब न दिया और किसी दूसरे ब्लॉगर भाई ने दिया तो ताऊ तुझे ही विजेता का पगड़ी पहनाकर मान बढाना होए से…
अब कच्ची गोलियां मैं भी न खेला…शोले वाले सवाल के साथ दो और सवाल भी रखूंगा, वो भी फिल्मों पर ही…चक्रव्यूह सजाऊंगा तो पूरा ही सजाऊंगा…वैसे शोले वाला जो सवाल है उसे लेकर रमेश सिप्पिवा मेरे पीछे न पड़ जाए…कि 34 साल से जो राज उसने दबाया हुआ था वो मैंने खोल दिया…हो सकता है 34 साल से इस मामले में दबी पुलिस फाइल फिर खुल जाए…लेकिन सच तो सच ही है, इक दिन सामने आना ही होता है…चलो अब जो भी अंजाम हो…मैं तो आपसे अपने तीन सवाल पूछता हूं…
सवाल नंबर 1
शोले में परदे पर आपने बड़ा खून-खराबा देखा होगा…लेकिन शूटिंग के दौरान सच में ही एक कत्ल या मर्डर हुआ था…उस कत्ल के शाट को एडीटिंग के दौरान काटा भी नहीं गया…इसलिए फिल्म देखने वालों को एक जगह उस कत्ल की झलक भी मिलती है…आप बता सकते हैं कि वो सीन फिल्म में कहां था…मरने वाला कौन था और मारने वाला कौन था…
सवाल नंबर 2
जीतेंद्र और जीनत अमान ने किस फिल्म में रोमांटिक पेयर के रोल किए थे…यहां बताता चलूं धर्मवीर में जीनत अमान की जोड़ी धर्मेंद्र के साथ थी…
सवाल नंबर 3
अमिताभ बच्चन की किस फिल्म में माला सिन्हा उनकी हीरोइन थीं…वैसे इस फिल्म में अमिताभ की पत्नी की भूमिका अरुणा ईरानी ने निभाई थी…
चलिए अब फटाफट जवाब भेजिए…सही जवाब कल रात 12 बजे अपनी अगली पोस्ट पर आपको बताऊंगा…
स्लॉग ओवर
अब तो लिव इन रिलेशनशिप (रोमांटिक दोस्ती से थोड़ा ज्यादा और शादी से थोड़ा कम वाला रिश्ता) का रिवाज भारत के महानगरों में भी देखा जाने लगा है…लेकिन पश्चिम के देशों में बरसों से ये प्रचलन में है…ऐसे ही विदेश में एक जोड़ा बिना शादी किए ही साथ-साथ रहता था…एक दिन पुरुष पार्टनर (अब पति तो कह नहीं सकता) बॉथरूम में नहा रहा था…महिला पार्टनर (ये भी पत्नी नहीं) किचन में नाश्ता तैयार कर रही थी कि घर की डोर-बेल बजी…
महिला ने दरवाजा खोला…सामने एक टिपटॉप गबरू जवान खड़ा था…आते ही पूछा कि मिस्टर….कहां हैं…महिला ने जवाब दिया…बाथरूम में हैं, उन्हें थोड़ा टाइम लगेगा, आप काम बताइए…जवान बोला…कोई…कोई नहीं… दरअसल मुझे आपसे ही काम था…मैं एक मल्टीनेशन कंपनी में काम करता हूं…हमारी कंपनी ने एक लव प्रमोशन स्कीम चलाई हुई है…आप इसके तहत 1000 डॉलर कमा सकती हैं…
महिला ने भी सोचा मंदी का ज़माना है…1000 डॉलर कमा लिए जाए तो क्या बुराई है…महिला ने पूछा…इसके लिए मुझे क्या करना होगा…जवान बोला…कुछ नहीं बस आपको मुझे दो मिनट का एक किस देना होगा...महिला अचकचाई लेकिन फिर 1000 डॉलर के लालच में शर्त मानने को तैयार हो गई…
थोड़ी देर बाद पुरुष पार्टनर बाथरूम से बाहर निकला तो महिला बड़ी खुश दिखाई दी…पूछा… क्या बात है…महिला ने कहा…मैंने आज सुबह सुबह घर बैठे ही 1000 हज़ार डॉलर कमा लिए…ये सुनकर पुरुष पार्टनर बोला…आज तो वाकई बड़ा अच्छा दिन है…मेरे आफिस के एक साथी ने मुझसे दो महीने पहले 1000 डॉलर उधार लिए थे और उसने वादा कर रखा है कि आज सुबह ही वो घर पर आकर उधार चुका जाएगा…
- पत्रकार की हत्या का जिम्मेदार सिस्टम? कुक से करप्शन किंग कैसे बना ठेकेदार सुरेश चंद्राकर - January 13, 2025
- ये पाकिस्तान की कैसी कंगाली? शादी में लुटा दिए 50 लाख, वीडियो देखिए - January 12, 2025
- दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड BCCI के सचिव बने देवाजीत सैकिया - January 12, 2025