भगवान ने गधा बनाया और उससे कहा…
तुम गधे रहोगे…सूरज उगने से लेकर डूबने तक पीठ पर बोझ उठाने का काम करोगे…वो भी बिना थके…खाने में तुम्हे घास मिलेगी…तुम में बुद्धि जैसी कोई चीज़ नहीं होगी, इसलिए तुम 50 साल जिओगे…
गधे ने ये सुनकर कहा..
भगवन, मैं गधा बनूंगा लेकिन 50 साल जीना बहुत ज़्यादा होगा…मुझे सिर्फ 20 साल की उम्र दीजिए…
भगवान ने गधे की इच्छा के अनुरूप उसकी आयु 20 साल कर दी…
——-
भगवान ने कुत्ता बनाया और उससे कहा…
तुम कुत्ता रहोगे और आदमी के घर की रखवाली करोगे…तुम उसके सबसे अच्छे दोस्त होगे…तुम्हें जो बचा-खुचा खाने को आदमी देगा, उसी पर गुज़ारा करोगे…तुम 30 साल तक जिओगे…
कुत्ते ने कहा…
भगवन, 30 साल बहुत ज़्यादा होते हैं…मुझे बस इसकी आधी उम्र दीजिए…
भगवान ने कुत्ते की इच्छा के मुताबिक उसकी आयु 15 वर्ष निर्धारित कर दी…
———–
भगवान ने बंदर बनाया और उससे कहा…
तुम बंदर रहोगे और पेड़ की एक शाखा से दूसरी शाखा पर उछलते-कूदते रहोगे…अनोखी हरकतें करोगे, तुम्हारी उम्र 20 साल रहेगी…
बंदर ने कहा…
भगवन 20 साल ज़्यादा होते हैं, मुझे 10 साल की ही आयु दीजिए…
भगवान ने बंदर की भी इच्छा पूरी कर दी…
———-
आखिर में भगवान ने आदमी बनाया और कहा…
तुम इनसान बनोगे…इस दुनिया पर अकेले तर्कसंगत प्राणी…
तुम और सभी प्राणियों पर काबू पाने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करोगे…
तुम दुनिया पर राज करोगे और 20 साल तक जिओगे…
इस पर आदमी बोला…
मैं इनसान रहूंगा लेकिन जीने के लिए सिर्फ 20 साल बहुत कम है…आप ऐसा कीजिए कि गधे ने जो 30 साल छोड़े हैं, वो मुझे दे दीजिए…इसी तरह कुत्ते के छोड़े 15 साल और बंदर के छोड़े 10 साल भी मुझे दे दीजिए…
भगवान ने आदमी की इच्छा भी पूरी कर दी…
————
इसलिए इनसान जिंदगी के पहले 20 साल आदमी की तरह जीता है…फिर शादी करता है और 30 साल गधे की तरह गुज़ारता है…सारा बोझ पीठ पर उठाए हुए…
फिर उसके बच्चे जवान हो जाते हैं…अब 15 साल वो घर की रखवाली करते हुए गुज़ारता है…और खाने को जो दे दिया जाता है, वही खाता है…
और जब बिल्कुल बूढ़ा हो जाता है तो अगले 10 साल बंदर की तरह गुज़ारता है…एक बेटे या बेटी के घर से दूसरे बेटे या बेटी के घर परिक्रमा करते हुए, अपने पोते-पोतियों, नाती-नातियों का अनोखी हरकतों से दिल बहलाते हुए…
यही जिंदगी है…
आप क्या कहते हैं…
(ई-मेल से अनुवाद)
- पत्रकार की हत्या का जिम्मेदार सिस्टम? कुक से करप्शन किंग कैसे बना ठेकेदार सुरेश चंद्राकर - January 13, 2025
- ये पाकिस्तान की कैसी कंगाली? शादी में लुटा दिए 50 लाख, वीडियो देखिए - January 12, 2025
- दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड BCCI के सचिव बने देवाजीत सैकिया - January 12, 2025