अन्ना, चमाटा और वीना मलिक…खुशदीप​

 रालेगण सिद्धि में मंगलवार रात को निर्देशक रुमी जाफरी की नई फिल्म गली गली चोर है की अन्ना हज़ारे के लिए खास तौर पर स्क्रीनिंग की गई…भ्रष्टाचार पर बनी इस कामेडी फिल्म को गांव वालों के साथ देखने के बाद अन्ना हज़ारे ने मीडिया से भी बात की…

अन्ना ने भ्रष्टाचार पर पूछे एक सवाल के जवाब में जो कहा, उस पर कल गर्मागर्म प्रतिक्रियाओं के आने की पूरी संभावना है…खास तौर पर कांग्रेस नेताओं से…अन्ना ने कहा…”सहने की कुछ कार्यक्षमता होती है, जब सहन करने की कार्यक्षमता इनसान की ख़त्म होती है तो सामने वालों में कोई भी हो, एक चमाटा मुंह में लग गया तो उनका दिमाग अपनी जगह पर आ जाएगा…अभी वही रास्ता बाकी है…​​”

​​​चमाटों से अन्ना का न जाने क्या लगाव है…कृषि मंत्री शरद पवार को हरविंदर सिंह ने चमाटा लगाया था तो अन्ना की पहली प्रतिक्रिया थी…बस एक ही लगाया…हालांकि बाद में अन्ना ने इस तरह के हिंसक बर्ताव की निंदा की थी…

​​अन्ना के बयान पर ​​मैं खास तौर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (ब्लाग जगत अच्छी तरह परिचित है इनके नाम से) की प्रतिक्रिया सुनना पसंद करुंगा…निशंक सोमवार को टीम अन्ना के सदस्य  अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज़ करने की धमकी दे चुके हैं…दरअसल पिछले शनिवार को हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए निशंक के कार्यकाल में कुंभ मेले में दो सौ करोड़ के घोटाले का ज़िक्र करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपी उम्मीदवार को वोट न देने की अपील की थी…इसी पर तमतमाए निशंक ने कहा, केजरीवाल माफ़ी मांगे अन्यथा अवमानना का मुकदमा भुगतने के लिए तैयार रहें…अभी तक केजरीवाल ने माफ़ी तो नहीं मांगी है, अब देखना है निशंक क्या करते हैं..

​​​चलिए अब आते हैं फिल्म गली गली चोर है पर…अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और मुग्धा गोडसे की स्टार कास्ट वाली ये फिल्म 3 फरवरी को देश में रिलीज़ होनी है…मार्केटिंग के युग में दाद देनी होगी फिल्म बनाने वालों के दिमाग की…एक ही झटके में अन्ना को फिल्म देखने के लिए मना कर मुफ्त में पूरे देश में प्रचार का जुगाड़ कर लिया…​​

​​फिल्म में पाकिस्तान से सेल्फ-एक्सपोर्ट होकर आई और बिग बास से फेम हुई अभिनेत्री वीना मलिक का एक आइटम सान्ग भी है…उम्मीद करता हूं कि रालेगण सिद्धि में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ये गाना नहीं दिखाया होगा…अब दिखाया होगा तो न जाने लोगों ने इसे कैसे लिया होगा…चलते चलते एक झलक आप भी देख लीजिए इस गाने की…

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)