Why this kolaveri di: धनुष और रजनीकांत की बेटी का तलाक


17 साल 2 महीने की शादी के बाद धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
ने अलग होने का फ़ैसला किया, 
दोनों के 15 और 11 साल के दो बेटे, सोशल मीडिया पर किया तलाक के फ़ैसले का एलान, अतरंगी रेमें अक्षय कुमार और सारा अली ख़ान के साथ नज़र आए धनुष को पिछले साल
मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड

नई दिल्ली (18 जनवरी)

वॉय दिस कोलावरी कोलावरी कोलावरी डी…एक्टर धनुष ने 2011 में ये गाना गाया तो हर तरफ़ इसका जादू सर चढ़ कर बोला. कोलावरी डी का मतलब होता है, हत्यारा गुस्सा या उन्मादी गुस्सा. 


लेकिन 17 जनवरी 2022 शाम से धनुष के फैंस ही उनसे सवाल कर रहें हैं- वाय दिस कोलावरी डी…

दरअसल धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने 17 साल दो महीने की शादी के बाद तलाक लेने का
फैसला किया है. ऐश्वर्या साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की बेटी हैं और उनकी फिल्म
डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपनी पहचान है.

धनुष और
ऐश्वर्या दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस फैसले का एलान किया.

फिल्म
अतरंगी रे में हाल में अक्षय कुमार और सारा अली ख़ान के साथ नज़र आने वाले धनुष ने
अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर ऐश्वर्या से अलग फैसले की जानकारी दी. धनुष
ने लिखा-
दोस्तों
के नाते साथ, पेरेंट्स की तरह जोड़ी और एक दूसरे के शुभचिंतकों की तरह 18 साल. ये
सफ़र बढ़ोतरी, आपसी समझ, तालमेल और स्वीकार करने का सफ़र था. आज हम ऐसी जगह खड़े
हैं, जहां से हमारे रास्ते अलग होते हैं. ऐश्वर्या और मैंने जोड़े के नाते अलग
होने का फैसला किया है और बेहतरी के लिए हमें व्यक्तित्व के नाते समझने को ये वक्त
लेगा. कृप्या हमारे फैसले का सम्मान कीजिए और हमें इसे डील करने के ज़रूरी
प्राइवेसी दीजिए. ओम नम
: शिवाय!”

🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/hAPu2aPp4n

— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022

वहीं ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धनुष के इसी
बयान को साझा किया. साथ ही लिखा-
किसी कैप्शन की ज़रूरत
नहीं, सिर्फ तुम्हारा समझना और तुम्हारा प्यार ज़रूरी है
!” ऐश्वर्या ने पोस्ट का साइन ऑफ ऐश्वर्या रजनीकांत लिख कर किया. अब तक वो
अपना नाम ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष लिखती रही हैं.

धनुष और
ऐश्वर्या की शादी 18 नवंबर 2014 को हुई थी. उनके दो बेटे हैं. 15 साल का यात्रा और
11 साल का लिंगा.

File photo (Aishwarya RajiniKanth Instagram)


पिछले साल धनुष को तमिल फिल्म असुरनमें एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. इस
फिल्म को साल
2019 में रिलीज किया गया था। ये उनका एक्टिंग का दूसरा और कुल मिला कर चौथा राष्ट्रीय
फिल्म पुरस्कार रहा. इससे पहले धनुष को
2010 में फिल्म आडुकलमके लिए बेस्ट
एक्टर का पुरस्कार मिला था। इसके बाद
2014 और 2015 में वो को प्रोड्यूसर के तौर पर नेशनल
अवॉर्ड्स तक पहुंचे थे।
 धनुष ने अपने पिता कस्तूरी राजा के निर्देशन में बनी फिल्म थुलुवधो इलमईसे अपने फिल्मी
करियर शुरुआत की थी।
बालिवुड में धनुष अतरंगी रे से पहले रांझना और शमिताभ
में नज़र आ चुके हैं.