Watch: Sacred Games फेम Kubbra Sait पहुंची West


Kubbra Sait (Instagram)


एप्पल टीवी की वेबसीरीज Foundation में कुब्रा सैत आ रही हैं नज़र, मानव सभ्यता के ख़त्म होने के ख़तरे के थीम पर बेस्ड है वेबसीरीज़, Sacred Games में नवाज़ुद्दीन के साथ इंटीमेट सीन करने के बाद रोने लगी थीं Kubbra



नई दिल्ली (27 अक्टूबर)।

वेस्टर्न एंटरटेंनमेंट वर्ल्ड में जगह बनाने वाले भारतीय एक्टर्स में नया नाम कुब्रा सैत का जुड़ गया है. कुब्रा एप्पल टीवी पर स्ट्रीम होने वाली इंटरनेशनल वेब सीरीज़ फाउंडेशन में दिखाई दे रही हैं. भारतीय दर्शकों में कुब्रा की पहचान वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स में ट्रांस वूमेन कुक्कू के निभाए रोल की वजह से है. फाउंडेशन के ट्रेलर में एक्टर जैरेड हैरिस को डॉ हरी सेलडन के रोल में मानव सभ्यता के ख़त्म होने की चेतावनी देते देखा जा सकता है. फिर वो मानवता को बचाने के लिए अपने सपोटर्स का ग्रुप तैयार करते हैं. इन्हीं में एक सपोर्टर फारा का रोल कुब्रा सैत ने निभाया है.  

सैक्रेड गेम्स में गैंगस्टर गणेश गायतोंडे का रोल निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कुब्रा सैत की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. दोनों का रोमांटिक एंगल दिखाया गया था. इसी फिल्म के एक इंटीमेट सीन को शूट करने के बाद कुब्रा सैत रो पड़ी थी. कुब्रा ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो सीन उन्हें सात बार शूट करना पड़ा. वेब सीरीज़ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप उसे सात अलग-अलग एंगल से कैप्चर करना चाहते थे. कुब्रा ने बताया कि जब आखिरी शॉट खत्म हुआ, उसके बाद वो जमीन पर बैठकर रोने लगीं. क्योंकि ये सीन हाई ऑन इमोशन था. जब वो काफी देर तक वैसे ही रोती रही थीं तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने उनके पास आकर कहा था कि मैं समझता हूं आपको बाहर जाना चाहिए क्योंकि मेरा सीन अभी बचा है.

कुब्रा की बॉलिवुड में एंट्री सलमान खान की फिल्म रेडी में छोटे से रोल से हुई थी. लेकिन कुब्रा को फेम सैक्रेड गेम्स और द वर्डिक्ट जैसी वेब सीरीज से मिला. बॉलिवुड में वो जवानी जानेमन और डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में नज़र आ चुकी हैं. वेस्टर्न एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, वीर दास और दिवंगत अभिनेता इरफान हाल के कुछ वर्षों में नज़र आ चुके हैं. देखना होगा कि कुब्रा सैत अब वहां कितनी पैठ बना पाती हैं.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x