Watch: मिलिए राज्यसभा इतिहास के तीसरे सबसे युवा सदस्य से

 


आइए आपको मिलवाते
हैं राज्यसभा के मौजूदा सदस्यों में सबसे युवा राघव चड्ढा से…



नई दिल्ली (26 मार्च)|

हालिया पंजाब
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का आधार तैयार करने के लिए राघव चड्ढा पिछले कई महीनों से दिन रात जुटे
हुए थे. 33 साल के राघव को इसका इनाम देते हुए आप लीडरशिप ने राज्यसभा में भेजने
के लिए चुना.

दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी
पार्टी के विधायक राघव को
2020 में पंजाब के लिए को-इंचार्ज बनाया गया
था. इसके बाद उन्होंने पंजाब में ही डेरा डाल कर आम आदमी पार्टी की विधानसभा जीत
का आधार तैयार किया. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जहां मीडिया में
आप के प्रचार की ज़िम्मेदारी संभाली वहीं ग्राउंड पर भी ठोस काम किया. 


दिल्ली के
सीएम अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र राघव ने पंजाब के हर घटनाक्रम पर बारीकी से
नज़र रखी और पार्टी लीडरशिप को उससे अवगत कराया. पंजाबी हिन्दू होना भी राघव के लिए
पंजाब में काम आया. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनम्किस से ग्रेजुएट राघव
2012 में पहली बार केजरीवाल से मिले थे, तब उन्हें पहली ज़िम्मेदारी दिल्ली
लोकपाल बिल का ड्राफ्ट तैयार करने में सहयोग देने की दी गई थी.

33 साल के राघव चड्ढा राज्यसभा के इतिहास
में तीसरे सबसे युवा सदस्य होंगे. उनसे पहले ओडिशा से नंदिनी सत्पथी
31 साल और अनुभव मोहंती 32 साल की उम्र में राज्यसभा सदस्य  बन चुके हैं. अगर राज्यसभा
के मौजूदा सदस्यों की बात की जाए तो अब तक
प्रसिद्ध बॉक्सर मैरी कॉम सबसे युवा सदस्य थी. वो जब 25
अप्रैल 2016 को ऊपरी सदन की सदस्य मनोनीत हुई थीं तो उनकी उम्र 34 साल की थी.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)