Watch: सामंथा का गज़ब सेंस ऑफ ह्यूमर, कहा था- मैं 2017 से ही प्रेग्नेंट

पुष्पा द राइज़ फेम एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर, 2017 में एक्टर नागा चैतन्या से हुई थी शादी, 2021 में दोनों हुए अलग, सामंथा और नागा के प्रशंसक दोनों के पुराने वीडियो और फोटो खंगालने में लगे



नई दिल्ली (17 फरवरी)।

पुष्पा द
राइज़ के ऊ अंटावा गाने से फिल्मों में कामयाबी का शिखर चूमने वाली एक्ट्रेस सामंथा
रूथ प्रभु का सेंस ऑफ ह्यूमर में भी जवाब नहीं.

🙏 https://t.co/8vtJiLhoAh

— Samantha (@Samanthaprabhu2) December 10, 2021

 2017 में एक्टर नागा चैतन्या से
शादी करने वाली सामंथा ने पिछले साल दोनों में रिश्ता ख़त्म होने का ऐलान किया था.
सामंथा ने अक्टूबर में इंस्टाग्राम पर नागा से अलग होने का स्टेटमेंट जारी किया था
जिन्होंने कुछ हफ्ते पहले हटा लिया. नागा चैतन्या साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के
बेटे हैं. जब से दोनों का अलगाव हुआ है सोशल मीडिया पर यूज़र्स दोनों के ऐसे पुराने
वीडियो और फोटो खंगाल रहे हैं जिसमें उन्होंने एक दूसरे के बारे में कुछ कहा. ऐसे
में एक वीडियो हाल में स्पॉटलाइट में आया जिसमें सामंथा प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर
बात कर रही हैं.

इंस्टाग्राम
पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में एक बार सामंथा से कई तरह के सवाल पूछे गए थे. एक सवाल
उनकी कथित प्रेगनेंसी को लेकर भी था. इस सवाल का सामंथा ने
29 अगस्त 2020 को ऐसा विटी जवाब दिया, जिसने भी सुना वो
उनके सेंस ऑफ ह्यूमर का कायल हो गया. सामंथा ने जवाब दिया- मैं समझती हूं कि मैं
2017 से ही प्रेग्नेंट हूं, ये बच्चा असल में बाहर ही नहीं आना चाहता.

2019 की
हिट तेलुगु फिल्म ओह बेबी की स्टार सामंथा ने एक और आस्क मी एनीथिंग सेशन में ऐसे
लोगों को जवाब दिया जो उनकी प्रेंग्नेसी के बारे में जानने को बहुत उत्सुक थे.
सामंथा ने कहा, वो सारे जो मेरी बॉडी की फंक्शनिंग में दिलचस्पी रखते हैं, मेरा 7
अगस्त, सुबह 7 बजे, 2022 में बेबी होगा.

हालांकि
सामंथा ने बाद में इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से डिलीट कर दिया.

सामंथा ने
2019 में एक रिपोर्ट को रीट्वीट किया था जिसमें लिखा गया था कि क्या सामंथा सच में
प्रेग्नेंट हैं. इस पर कैप्शन में लिखा था- डैम…क्या सच में
? जब
आपको पता चलेगा तो हमें बताइएगा.

Damnnn ……. is she ? When you find out please let us know https://t.co/Gk3oYnABYU

— Samantha (@Samanthaprabhu2) June 10, 2019

सामंथा के
नागा चैतन्या से अलगाव के बाद कई तरह की अफवाहें तैरने लगी, जिसमें एक ये भी थी कि
सामंथा करियर पर फोकस रखने की वजह से फैमिली नहीं बढ़ाना चाहती थीं. इस पर अक्टूबर
2021 में सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बयान जारी किया था. साथ ही ऐसे सोशल
मीडिया यूज़र्स का शुक्रिया कहा जो अफवाहों को नकारते हुए सामंथा का साथ देने के
लिए आगे आए.

सामंथा ने
इस बयान में लिखा था- वो कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, बच्चे नहीं चाहते थी, कि मैं
अवसरवादी हूं और अब ये कि मैंने अबार्शन कराए. तलाक अपने आप में बहुत दुख देने
वाली प्रक्रिया है. मुझे वक्त दीजिए जिससे मैं उभर सकूं. मेरे पर निजी तौर पर ये
हमला बहुत कठोर है, लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं, मैं कभी इसकी इजाजत नहीं दूंगी,
या वो और भी कुछ कहें.

करियर
फ्रंट पर सामंथा जल्दी ही अब दिग्गज एक्टर विजय सेतुपति और नयनतारा के साथ फिल्म
काथुवाकुला रेंडू काधाल
  में नज़र आएंगी.

Reporting at 2.22 on 2.2.2022

Teaser from 11.2.2022

April release only only in theatres 🙂 😍😇❤️🥳 #KaathuVaakulaRenduKaadhal #teaser from 11.2.22 @VijaySethuOffl #Nayanthara @Samanthaprabhu2 @anirudhofficial @Rowdy_Pictures @7screenstudio @srkathiir @SonyMusicSouth pic.twitter.com/CMGALsPckk

— Vignesh Shivan (@VigneshShivN) February 2, 2022

लव
ट्राएंगल वाली इस फिल्म का टीज़र हाल में रिलीज किया गया. ये फिल्म अप्रैल में
रिलीज होगी.


ये भी देखें- 


Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)