Watch: लालू फिर ड्राइविंग सीट पर, पहले वाहन की दिलचस्प स्टोरी

नई दिल्ली (25 नवंबर)।

 राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबी बीमारी से उबरने के बाद एक बार फिर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इसी का सबूत उन्होंने पटना में अपनी 44 साल पुरानी महेंद्रा जीप को दौड़ा कर दिया. ये लालू यादव का पहला खरीदा हुआ वाहन है जो अब भी अच्छी मेंटनेस की वजह से पूरी तरह दुरुस्त है…

लालू ने कब, कहां और कितने में ये जीप खरीदी थी जानने के लिए देखिए…