Watch: ‘राधेश्याम’ में चुम्माबली बने बाहुबली

प्रभास की नई फिल्म ‘राधेश्याम’ 14 जनवरी 2022 को हो रही है रिलीज़, पूजा हेगड़े फिल्म में ज्योतिषी बने प्रभास के साथ रोमांटिक लीड में, फिल्म के ट्रेलर में प्रभास का 97 किस वाला डॉयलॉग सुर्खियों में



नई दिल्ली (27 दिसंबर)।

बाहुबली फेम प्रभास अब अपनी नई फिल्म राधेश्याम के साथ अपने फैंस के सामने आने वाले हैं. राधेश्याम 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ रोमांटिक लीड में पूजा हेगड़े हैं. फिल्म को तेलुगु और हिन्दी, दोनों में एक साथ शूट किया गया है. इसे तमिल और मलयालम में डब करके रिलीज किया जाएगा.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ इसका एक डॉयलॉग बहुत चर्चा में है. इसमें प्रभास की ओर से पूजा हेगड़े से पूछा जाता है कि कितने किस हुए. पूजा जवाब देती है 97. फिर अगले एक और सीन में एक और महिला किरदार कहती है कि ओह 97 पर ही आउट हो गए.


प्रभास का ये नया रूप दर्शकों के लिए नया है. वो इस वजह से कि उन्होंने पहले कहा था कि लिपलॉक जैसे सीन्स में वो खुद को असहज महसूस करते हैं और उन्हें ऐसा करते वक्त शर्म महसूस होती है. लेकिन इस स्टैंड से प्रभास राधेश्याम मूवी में बिल्कुल उलट नज़र आ रहे हैं.

राधेश्याम पीरियड रोमांटिक फिल्म है जिसे राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है. यूवी क्रिएशन्स, गोपी कृष्ण मूवीज़ और टी सीरीज की ओर से प्रोड्यूस की गई इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, इटली और जिओर्जिया में हुई है. फिल्म का थीम 70 के दशक के यूरोप की बैकग्राउंड पर है. राधेश्याम को पहले 30 जुलाई 2021 को रिलीज किया जाना था लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसे टाला गया.

फिल्म में प्रभास हाथ की लकीरें पढ़ने वाले विक्रमादित्य नाम के ज्योतिष के किरदार में दिखेंगे. वहीं पूजा हेगड़े फिल्म में डॉक्टर प्रेरणा बनी हैं. ऐसी बज़ है कि ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है और प्रभास फिल्म में पूजा हेगड़े का हाथ देखने के बाद कहते हैं कि उसकी जल्दी मौत हो जाएगी. फिर ये रोमांटिक स्टोरी आगे कैसे शेप लेती है, यही फिल्म का हाईलाइट है.

बहरहाल मकर संक्रांति के दिन रिलीज़ होने वाली फिल्म राधेश्याम का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. ये फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स से ही पता चलता है. दरअसल प्रभास की पिछली फिल्म साहो ने बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली जैसा करिश्मा नहीं दिखाया था. ऐसे प्रभास के फैंस को राधेश्याम से बड़ी उम्मीदें हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x