Watch: राघव चड्ढा AAP नेता ही नहीं फैशन आइकन भी

 


नेता ही नहीं, फैशन आइकन भी बन सकता हूं, कुछ ऐसा ही दिखाया आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा ने रविवार 27 मार्च को लेक्मे फैशन वीक 2022 में रैम्प वॉक से…




नई दिल्ली (28 मार्च)। 

आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. पहले पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत में सांगठनिक कौशल दिखाने के लिए, फिर पार्टी की ओर से राज्यसभा में पंजाब से भेजे जाने वाले पांच  उम्मीदवारों में उन्हें भी शामिल करने के लिए. 33 साल की उम्र में राज्यसभा के मौजूदा सदस्यों में वो सबसे युवा सदस्य होंगे.

राघव चड्ढा


रविवार को राघव चड्ढा का एक और ही रूप देखने को मिला. उन्होंने लेक्मे फैशन वीक 2022 में रैम्प वॉक करने में भी अपना हुनर दिखाया और फैशन के कद्रदानों से खूब तालियां बटोरीं.

राघव फैशन डिज़ाइनर पवन सचदेव के कलेक्शन को शोकेस करने के लिए रैम्प पर उतरे. ब्लैक वार्डरोब और ब्राउन बेल्ट में राघव खूब फब रहे थे और शो स्टॉपर साबित हुए.

लेक्मे फैशन वीक का पिछले दो साल से कोरोना की वजह से आयोजन नहीं हो रहा था. इस बार ये दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हो रहा है. इसका आयोजन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI), लेक्मे और RISE Worldwide की ओर से किया जा रहा है. 

मुंबई बेशक देश की मनोरंजन और आर्थिक राजधानी हो लेकिन फैशन हब के मामले में दिल्ली कहीं उससे पीछे नहीं हैं. यहां के कई फैशन डिजाइनर्स की देश-विदेश में तूती बोलती है.

ये भी देखें-