Watch: ‘मिस बिकिनी इंडिया’ को कांग्रेस टिकट, छिड़ी ट्विटर वॉर



एक्ट्रेस-मॉडल
अर्चना गौतम को कांग्रेस ने यूपी में हस्तिनापुर सीट से टिकट दिया, 
ग्रेट ग्रैंड
मस्ती, हसीना पारकर जैसी बॉलिवुड फिल्मों में कर चुकी हैं काम, 
एक यूज़र लिखा— साउथ की सनी
लिओनी
तो कई यूज़र्स
ने जमकर की खिंचाई



 

नई दिल्ली (14 जनवरी)।

कांग्रेस ने एक्ट्रेस अर्चना गौतम को
मेरठ की हस्तिनापुर सीट से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देकर इस सीट को सुर्खियों
में ला दिया है. अर्चना गौतम को बॉलिवुड में ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हसीना पारकर,
बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इसके अलावा साउथ
की इक्का दुक्का फिल्मों में भी अर्चना काम कर चुकी हैं.

दिलचस्प है कि दो महीने पहले ही अर्चना
ने कांग्रेस की सदस्यता स्वीकार की और पार्टी ने उन भरोसा दिखाते हुए हस्तिनापुर
सीट के लिए टिकट थमा दिया. हस्तिनापुर सीट के लिए मशहूर है कि जिस पार्टी का भी
उम्मीदवार यहां से चुनाव जीतता है, उसी की उत्तर प्रदेश में सरकार बन जाती है.
2017 में इस सीट पर बीजेपी के दिनेश खटीक ने बाजी मारी थी.

26 साल की अर्चना मूल रूप से मेरठ की
रहने वाली हैं. उन्हें मेरठ में
IIIMT से बैचलर आफ
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन यानि
BJMC किया है.
मॉडलिंग और एक्टिंग में दिलचस्पी रखने वाली अर्चना ने 2014 में मिस यूपी का टाइटल
जीता. फिर उन्होंने बॉलिवुड का रुख किया. उन्हें 20
16 में फिल्म
ग्रेट ग्रैंड मस्ती में कैमियो रोल से ब्रेक मिला. इस फिल्म में रितेश देशमुख,
विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदासानी, उर्वशी रौतेला के लीड रोल थे.
अर्चना गौतम मिस बिकिनी इंडिया, मिस कॉस्मोस
इंडिया
, मिस टैलेंट जैसे खिताब भी अपने नाम दर्ज
कर चुकी हैं. अर्चना
साथिया साथ निभाना, कुबूल है, सीआईडी ​​जैसे टीवी सीरियल्स
में भी काम कर चुकी हैं.

कांग्रेस ने 13
जनवरी को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की,
जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस चुनाव
के लिए स्लोगन दे रखा है, लड़की हूं, लड़ सकती हूं.

अर्चना गौतम को
टिकट दिए जाने के साथ ही ट्विटर पर यूजर्स में शब्दों की जंग भी शुरू हो गई.

ट्विटर पर एक
यूज़र सचिन गुप्ता ने बिकिनी में अर्चना गौतम की एक फोटो के साथ ट्वीट किया- प्रियंका
गांधी ने मेरठ की हस्तिनापुर सीट से तमिल अभिनेत्री अर्चना गौतम को टिकट दिया है।
अर्चना ने 2018 में मिस बिकनी खिताब जीता था। वह साउथ की सनी लियोनी नाम से जानी
जाती हैं.

#Meerut #Up
प्रियंका गांधी ने मेरठ की हस्तिनापुर सीट से तमिल अभिनेत्री अर्चना गौतम को टिकट दिया है। अर्चना ने 2018 में मिस बिकनी खिताब जीता था। वह साउथ की सनी लियोनी नाम से जानी जाती हैं। pic.twitter.com/9MOil1gqBP

— Sachin Gupta (@sachingupta787) January 13, 2022

इस यूज़र ने खुद
को प्रोफाइल में पत्रकार लिखा हुआ है. इस ट्वीट पर टोकते हुए एक यूजर रूहदार ने
लिखा-
टिकट इसीलिए दिया गया है जिससे कि लोगों की ओछी मानसिकता बाहर
दिख जाए।
क्या फ़रक पड़ता है कोई क्या काम करता
है
, जब तक अपनी मेहनत हिम्मत से कोई काम
करे
, समाज में कुछ बदलने की इच्छा करे, और इस क़ाबिल हो, उसे
आगे आना चाहिए।
बाहुबलियों को टिकट न मिले, कुछ ऐसे लिखो पत्रकार।

टिकट इसीलिए दिया गया है जिससे कि लोगों की ओछी मानसिकता बाहर दिख जाए।
क्या फ़रक पड़ता है कोई क्या काम करता है, जब तक अपनी मेहनत हिम्मत से कोई काम करे, समाज में कुछ बदलने की इच्छा करे, और इस क़ाबिल हो, उसे आगे आना चाहिए।

बाहुबलियों को टिकट न मिले, कुछ ऐसे लिखो पत्रकार।

— Roohdar (@R00hdar) January 13, 2022

एक और यूजर ने
लिखा-

साउथ की सनी लियोनी” ये आपने
कहां पढ़ लिया गुप्ता जी
? कोई सोर्स रेफरेंस है?

“साउथ की सनी लियोनी” ये आपने कहां पढ़ लिया गुप्ता जी? कोई सोर्स रेफरेंस है?

— Mr. Jaiswal #CovidSupport #MaskUp (@saketjaiswal_sj) January 14, 2022

इस पर अर्चना गौतम की बिकिनी में फोटो
डालने वाले यूज़र सचिन गुप्ता ने ट्वीट किया-
मेरे ट्वीट पर
तमाम सवाल उठाने वाले विकिपीडिया पर पढ़ें।
 

मेरे ट्वीट पर तमाम सवाल उठाने वाले विकिपीडिया पर पढ़ें।https://t.co/mMRPe98oJP

— Sachin Gupta (@sachingupta787) January 13, 2022

हालांकि जो
रेफरेंस दिया गया उसमें भी अर्चना गौतम के लिए ये कहीं नहीं लिखा था, साउथ की सनी
लियोनी.

दिलचस्प है ऑप
इंडिया वेबसाइट की इस संबंध में रिपोर्ट में भी अर्चना गौतम के लिए सनी लियोनी
ऑफ साउथ शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
साथ ही सचिन गुप्ता के ट्वीट को डाल दिया गया.




इंटरनेट पर सर्च किए जाने पर अ गौतम
के सिर्फ दो तमिल और एक तेलुगु फिल्म में काम करने के रेफरेंस मिले. आईपीएल इट्स
प्योर लव तेलुगु में और गुंडा और 47 ए तमिल में.
इससे ऐसा नहीं लगता कि अर्चना की साउथ में कोई बड़ी पहचान
है.

बहरहाल अर्चना गौतम को कांग्रेस का टिकट मिलने से इंटरनेट पर ज़रूर
सियासी तौर पर माहौल गर्माया हुआ है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x