Watch: मिलिए ‘ग्वालियर के केजरीवाल’ से

Arvind Kejriwal Lookalike Gaurav Gupta


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पापड़ी चाट बेचने वाले
गौरव गुप्ता को देख हैरान रह जाते हैं लोग,
दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलती है शक्ल, लोग कहते
हैं-
ग्वालियर के
केजरीवाल



नई दिल्ली (14 अक्टूबर)।

इन जनाब को पापड़ी चाट बेचते देखकर हैरान हो रहे हैं
आप…तो हम साफ़ कर दें कि इन्हें देखकर आपके ज़ेहन में जिस शख्स का ख्याल आ रहा
है ये वो शख्स नहीं हैं. न ही उनकी आम आदमी से जुड़ी कोई योजना है.

Arvind Kejriwal Lookalike Gaurav Gupta

ये शख्स हैं गौरव गुप्ता…ग्वालियर में मोती महल
इलाके में बोटिंग वाली जगह के पास गुप्ता जी की स्वादिष्ट चाट का काउंटर है. पिछले
दस साल से वो यहां ये काउंटर लगा रहे हैं. इन्हें जो भी देखता है, ग्वालियर के
केजरीवाल के नाम से बुलाता है. इनकी पॉपुलेरिटी का इसी से पता चलता है कि हर वक्त
इनके काउंटर के पास कस्टमर्स की भीड़ लगी रहती है.

लेकिन उनके कस्टमर्स उनकी चीज़ों के स्वाद की वजह से
बार-बार यहां आना पसंद करते हैं. पापड़ी चाट के अलावा इनकी पालक पापड़ी, दही
बड़े,धनिया आलू भी लोग बड़े चाव से खाते हैं. बाद में मुंह मीठा करने के लिए
गुप्ता जी के पास मावे से भरा समोसा है जिसे वो गर्म चाशनी डाल कर बेचते हैं.

गौरव गुप्ता का कहना है कि उनसे मिलने वाला हर शख्स
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मेरा चेहरा
मिलता बताता है. हालांकि गौरव ये भी कहते हैं कि उनका राजनीति या आम आदमी पार्टी
के नेता से दूर का भी कोई नाता नहीं है.

राजनीति में आजकल चुनावों के वक्त नेताओं के
डुप्लीकेट्स की भी बहुत पूछ हो जाती है. इन्हें जनसभाओं में लोगों के मनोरंजन के
लिए ले जाया जाता है. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद
यादव के डुप्लीकेट की बहुत डिमांड रही है. कई राज्यों के अहम चुनाव आने वाले हैं,
क्या आम आदमी पार्टी अपने मुखिया के इस हमशक्ल का इस्तेमाल करना चाहेगी
? 
ये
तो फिलहाल कहना मुश्किल है लेकिन गौरव गुप्ता की अपनी ओर से ऐसी कोई मंशा नहीं है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)