नई दिल्ली (11 मार्च)।
चुनाव हारे नवजोत सिंह सिद्धू और ट्विटर पर ट्रेंड होने लगीं एक्ट्रेस और द
कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह. ये माज़रा क्या है, इस पर आगे बात करते हैं.लेकिन पहले बात पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू की हार की.
सिद्धू की अमृतसर ईस्ट
सीट से छह हज़ार से अधिक वोटों से हार हुई हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी की जीवन
ज्योत कौर ने शिकस्त दी. सिद्धू अमृतसर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर तीन बार
सांसद रहे हैं. 2017 में सिद्धू ने कांग्रेस टिकट पर अमृतसर ईस्ट सीट से विधानसभा
चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की झाड़ू ने सब
साफ कर दिया जिसमें सिद्धू का विकेट भी गिर गया.
अब बात करते हैं सिद्धू की हार पर
अर्चना पूरन सिंह के ट्विटर पर ट्रेंड होने की. दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले
तक द कपिल शर्मा शो में जज की कुर्सी संभालते थे. फुलटाइम राजनीति को देने की वजह
से सिद्धू ने खुद को कपिल शर्मा के शो से अलग कर लिया और अर्चना पूरन सिंह ने उनकी
जज की कुर्सी संभाल ली. 10 मार्च को सिद्धू की चुनाव में हार के बाद सोशल मीडिया
यूज़र्स चटकारे लेने लगे कि अब उनके पास फुर्सत रहेगी और वो अपने दोस्त कपिल शर्मा
के शो में फिर अपने ठहाकों और शेर-ओ-शायरी के साथ वापसी कर सकते हैं, ऐसे में
अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी को ख़तरा है.
Sidhu lost from his seat. Archana Puran Singh be like : pic.twitter.com/YQ96AIChB1
— Riaaaaa (@riaa0riaa) March 10, 2022
#ArchanaPuranSingh right now 😅😅😂😂😂😂
#PunjabElections2022 #Punjab #NavjotSinghSidhu #KapilSharmaShow pic.twitter.com/PaQSv8sGDd
— Abhijit Sawant 🇮🇳 (@abyjyth) March 10, 2022
दिलचस्प बात है कि अर्चना ने खुद भी सपोर्टिंग स्प्रिट दिखाते हुए इस मज़ाक में हिस्सा लिया और एक मीम को रीट्वीट किया जिसमें कपिल शर्मा को अमिताभ बच्चन की तरह दिखाते हुए कहा गया कि मेरी तरफ मत देखिए, मैं आपकी कोई सहायता नहीं कर पाऊंगा.
देखा गया है कि अक्सर कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह पर कपिल और शो के
अन्य कॉमेडियन सिद्धू का नाम लेकर मज़ाक करते रहते हैं कि कहीं वो वापस न आ जाएं. वैसे कपिल शर्मा का शो इन दिनों एक और वजह से भी सुर्खियों में
है. वो है विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन से जुड़ा विवाद.
विवेक का आरोप है कि कपिल शर्मा के शो ने उनकी टीम को प्रमोशन के लिए बुलाने से
इनकार कर दिया. ट्विटर पर बॉयकॉट कपिल शर्मा शो ट्रेंड होने लगा तो कपिल ने सफाई
दी कि ये सच नहीं है और इकतरफ़ा स्टोरी पर यकीन न करें.
- सैफ़ अली ख़ान का हमलावर गिरफ्तार, विजय दास या बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शहज़ाद? - January 19, 2025
- कुंभ: इंदौर से माला बेचने प्रयागराज आई मोनालिसा रीलबाज़ों से परेशान - January 18, 2025
- ‘साध्वी’ पर संग्राम: ट्रोलिंग से परेशान हर्षा रिछारिया ने किया कुंभ छोड़ने का एलान - January 16, 2025