Watch: तेजस्वी की रेचेल के साथ हुई शादी, देखें फोटो


तेजस्वी ने पहनीं गोल्डन शेरवानी,लाल लहंगे में दिखीं रेचेल, लालू की बेटी मीसा भारती के फार्महाउस में हुई शादी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी की क्लासमेट रह चुकी हैं रेचेल.



नई दिल्ली (9 दिसंबर)|

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की दुल्हन के नाम से परदा हट गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन का नाम रेचेल आइरिस है. दोनों की 9 दिसंबर को दिल्ली के एक फार्महाउस में शादी हुई. तेजस्वी की एक बहन मीसा भारती दिल्ली में ही रहती हैं. रेचेल को शादी के बाद अब राजेश्वरी यादव नाम से जाना जाएगा.

32 साल के तेजस्वी फिलहाल बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. तेजस्वी की एक और बहन रोहिणी आचार्य ने 8 दिसंबर को एक ट्वीट में भाई के सिर पर सेहरा सजने का संकेत दिया था. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में लिखा- भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलज़ार घर का आंगन है होने वाला. 

https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1468491545527554054

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रेचेल दिल्ली के डीपीएस स्कूल में तेजस्वी की क्लासमेट रह चुकी हैं. कुछ रिपोर्ट में लड़की के परिवार को मूल रूप से हरियाणा का बताया गया है जिसका दिल्ली में भी घर है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे.

लालू यादव और राबडी देवी की 9 संतान हैं जिनमें 7 बेटियां और 2 बेटे हैं. तेजस्वी यादव परिवार में सबसे छोटे हैं. 

तेजस्वी बिहार के राघोपुर से विधायक हैं. स्कूल के वक्त में तेजस्वी को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक रहा. वो आईपीएल के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स से खेल चुके हैं. साथ ही झारखंड की टीम का भी हिस्सा रहे हैं. 

बता दें कि पिछले दिनों तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वहां से डिस्चार्ज होने के बाद लालू दिल्ली में ही अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x