Watch- तू जानता नहीं किससे बात कर रहा है

 

Photo Credit- Anuj Kaushik

 Road Rage में आपे से बाहर लड़की, पुलिस वालों के सामने ही अपशब्दों की बौछार, मेरठ के सरधना रोड इलाके की घटना




नई दिल्ली (31 अक्टूबर)।

 इन दिनों रोड रेज़ में लोग कितनी जल्दी आपा खो देते हैं, इसका सबूत 30 अक्टूबर को मेरठ में मिला. यहां सरधना रोड कैन्ट एरिया में गोल्डन फिश पार्क के पास दो कार की आपस में मामूली टक्कर हुई तो एक कार में सवार युवती ने आपा खो दिया और दूसरी कार चलाने वाले को पुलिस के सामने ही अपशब्द कहना शुरू कर दिया. साथ ही जेल भिजवाने की धमकी देना शुरू कर दिया कि जानता नहीं तू किससे बात कर रहा है. 

Photo Credit- Anuj Kaushik


करीब आधे घंटे तक नोकझोंक की वजह से ये हंगामा चलता रहा. ट्रैफिक पुलिस वालों के समझाने पर भी उस पर कोई असर नहीं हुआ. बाद में युवती के परिवार की एक महिला ने आकर उसके बर्ताव पर माफ़ी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ. एक पुलिसवाले को उस महिला से कहते सुना जा सकता है कि आप भी तो ढंग से बात कर रही हैं. ये पुलिसवाला ये कहते भी सुनाई देता है कि लड़की है इसलिए सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, लड़का होता तो अब तक उठा कर भेज दिया होता.

(देशनामा के लिए मेरठ से अनुज कौशिक की रिपोर्ट)


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x