शक्ति मोहन और नीरज चोपड़ा डान्स+6 शो में |
हाल में एक एड में पांच किरदारों मे अदाकारी के जौहर दिखाने वाले नीरज चोपड़ा ने अब पेश किए डान्सिंग मूव्स, डांसिंग रियलिटी शो के होस्ट राघव जुयाल के साथ करके दिखाया विक्टरी डॉन्स
नई दिल्ली (29 सितंबर)।
टोक्यो ओलम्पिक्स में गोल्ड मेडल जीत कर तिरंगे का
मान पूरी दुनिया में बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा लगता है इन दिनों लाइफ़ को फुल एंजॉय
कर रहे हैं. अभी एक ऐड फिल्म में पांच किरदारों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाने
वाले नीरज चोपड़ा रियलिटी शोज, टीवी इवेंट्स में भी खूब हिस्सा ले रहे हैं.
इस वीडियो को शो के एक होस्ट और डांसिंग स्टार
राघव जुयाल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शो का हाईलाइट इसकी जज शक्ति मोहन
को नीरज की ओर से प्रपोज करते दिखाना है.
दरअसल, पहले
राघव शक्ति के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश करते हैं. लेकिन बाद में
शक्ति खुद ही नीरज से मंच पर उनको प्रपोज करने की रिक्वेस्ट करती हैं, ताकि राघव उनसे यह सीख सके.
जैसे ही नीरज शक्ति को प्रपोज करने जाते हैं, शक्ति उन्हें अपना हाथ पकड़कर प्रपोज करने को कहती हैं. इस पर नीरज
थोड़ा ब्लश करने लगते हैं.
इसके अलावा नीरज ने शो के होस्ट राघव के साथ
अपने डॉन्सिंग टेलेंट को भी जम कर दिखाया. डिज्नी + हॉटस्टार की ओर से शेयर किए गए एक और वीडियो में नीरज अलग
अलग डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं।
बहरहाल जैवलिन
फेंकने के लिए खेल का मैदान हो या डान्स के लिए रियलिटी शो का प्लेटफॉर्म, हर जगह
नीरज देश के युवाओं को अपना मुरीद बना रहे हैं.
Related posts:
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- अहमदाबाद:सपने-खुशियां क्रैश होने की 19 कहानियां - June 13, 2025
- ‘मॉडल चाय वाली’ को ज़बरन कार में बिठाने की कोशिश - June 12, 2025
- बेवफ़ा सोनम! राज था प्रेमी, राजा से हो गई शादी - June 9, 2025