Watch: कौन हैं ऋतिक रोशन की मिस्ट्री गर्ल सबा आज़ाद?

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की इसी फोटो के बाद दोनों के अफेयर के कयासों को हवा मिली


मल्टी टेलेन्टेड हैं 31 साल की सबा आज़ाद, दिवंगत रंगकर्मी सफ़दर हाशमी की भान्जी;थिएटर, सिंगिंग, एक्टिंग, ओडिसी नृत्य में माहिर, नसीरूद्दीन शाह के बेटे इमाद के साथ म्यूज़िक बैंड बनाया, मां शहला हाशमी ग्रेवाल स्टूडियो पॉटरी टीचर, पिता पीएम सिंह ग्रेवाल रिटायर्ड प्रोफेसर



नई दिल्ली (1 फरवरी)

कौन हैं सुपरस्टार ऋतिक रोशन की ज़िंदगी में आने वाली नई मिस्ट्री गर्ल सबा आज़ाद? 28 जनवरी को मुंबई के एक जैपनीस रेस्टोरैंट से निकलते ऋतिक की एक फोटो सामने आई जिसमें उन्होंने मास्क पहने एक लड़की का हाथ पकड़ रखा था. ऐसे कयास लगाए गए कि फोटो में ऋतिक के साथ नज़र आने वाली लड़की 31 साल की एक्ट्रेस सबा आज़ाद थीं. 

ये तस्वीर सामने आने के बाद से बॉलिवुड में ऋतिक के सबा के साथ रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि 48 साल के ऋतिक इस मामले में खामोश हैं.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने सबा आज़ाद से जब ऋतिक के साथ इस फोटो में होने की पुष्टि करने की कोशिश की तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया. सबा ने कहा कि इस वक्त वो किसी ज़रूरी काम में बिज़ी हैं और बाद में फोन करेंगी.

ऋतिक रोशन के बारे में सब जानते हैं कि 2013 में सुज़ैन ख़ान से अलग होने के बाद से वो सिंगल हैं. सुजैन और ऋतिक रोशन की बचपन से ही जान पहचान थी. ऋतिक के अभिनेता-निर्देशक पिता राकेश रोशन की तरह सुजैन के पिता संजय ख़ान भी अपने वक्त के बड़े स्टार थे. ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है के 2000 में सुपर हिट होने के साथ ही सुजैन से शादी कर ली थी. ये शादी 14 साल ही चल सकी और दोनों अलग हो गए. इन दोनों के दो बेटे ऋदान और ऋहान हैं. सुज़ैन और ऋतिक के अलग होने के बाद भी दोनों ने अपने बेटों की वजह से अपने संबंध खराब नहीं किए. सुज़ैन से अलग होने के बाद ऋतिक का नाम अभिनेत्री कंगना से जुड़ा लेकिन कंगना ने फिर ऋतिक पर आरोपों का ऐसा सिलसिला शुरू किया कि बात क़ानूनी नोटिस तक पहुंच गई थी. अभी हाल में सुजैन की एक्टर अर्सलान गोनी के साथ तस्वीर सामने आई तो दोनों के बीच डेटिंग के कयास लगाए जाने लगे. अर्सलान गोनी बिग बॉस 14 फेम एक्टर अली गोनी के बड़े भाई हैं. 

अर्सलान गोनी के जन्मदिन पर साथ में सुज़ैन ख़ान (file)

आइए आपको  सबा आज़ाद के बारे में बताते हैं. 1 नवंबर 1990 को दिल्ली में जन्मी सबा आज़ाद मल्टी टेलेंटेड हैं. उनका निकनेम मिंक है. थिएटरकर्मी के अलावा वो एक्ट्रेस, सिंगर, म्युजिशियन, ओडिसी डॉन्सर भी है. सबा ने बॉलिवुड में आने से पहले गरूर नाम की एक शॉर्ट फिल्म में काम किया. 2008 में फिल्म दिल कबड्डी से बॉलिवुड में अपने करियर का आगाज़ किया था. 2011 में उन्होंने साकिब सलीम के अपोज़िट फिल्म मुझसे फ्रैंडशिप करोगे में लीड रोल किया था. 

 

सबा आज़ाद जाने माने रंगकर्मी सफदर हाशमी की बहन शैला हाशमी और रिटायर्ड प्रोफेसर पीएम सिंह ग्रेवाल की बेटी हैं. 

नन्हीं सबा पिता पीएम सिंह ग्रेवाल और मां शहला हाशमी ग्रेवाल के साथ (File)

सफदर हाशमी की 2 जनवरी 1989 को गाज़ियाबाद के झंडापुर गांव में हल्ला बोल नाटक का मंचन करते वक्त हत्या कर दी गई थी. सबा फिल्मों में काम करने के साथ कैडबरी, पॉन्ड्स, गूगल, किट कैट, वोडाफोन, सनसिल्क, एयरटेल जैसे कई टीवी कॉमर्शियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं.

सबा आज़ाद (सोशल मीडिया)

सबा अब जल्दी ही वेबसीरीज़ रॉकेट बॉयज में नज़र आएंगी. इसमें जिम सरभ प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ होमी जे भाभा का किरदार निभाएंगे. सबा इस सीरीज़ में डॉ भाभा के लव इंट्रेस्ट परवाना ईरानी के रोल में दिखेंगी. सीरीज़ में इश्वाक सिंह डॉ विक्रम साराभाई के रोल में नज़र आएंगे. ये वेबसीरीज़ सोनी लिव पर 4 फरवरी से स्ट्रीम होगी. 

सबा आज़ाद ने जब अपना नाम सबा सिंह ग्रेवाल से बदल कर सबा आज़ाद किया था तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा था. तब सबा ने कहा था कि मैंने खुद अपने लिए आज़ाद नाम चुना है जो धार्मिक टैग्स से मुक्त हो 

द स्किन्स नाम से अपनी थिएटर कंपनी चलाने वाली सबा ने 2012 में नसीरूद्दीन शाह के बेटे के साथ इलेक्ट्रोनिक म्यूज़िक बैंड मैडबॉय/ मिंक शुरू किया था. 

अब ये तो वक्त ही बताएगा कि सबा आज़ाद और ऋतिक रोशन के अफेयर को लेकर रिपोर्ट में कितना दम है, फिलहाल बॉलिवुड में हर कोई अब सबा आज़ाद के बारे में जानना चाह रहा है.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x