क्रिकेट फैन शोभित पांडे (Source Twitter) |
टेस्ट मैच की एक तस्वीर से ही हर कोई जान गया कानपुर के कारोबारी
शोभित पांडे को. सोशल मीडिया पर मुंह में कुछ चबाते शोभित पांडे
को लेकर मीम्स की बाढ़,बहन के साथ मैच देखने आए शख्स ने कहा- चलो लोग
मेरी वजह से मुस्कुराए
नई दिल्ली (28 नवंबर)।
कानपुर में भारत और
न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे क्रिकेट टेस्ट मैच का मैन ऑफ द मैच कोई भी रहे लेकिन
मैच के पहले दिन ही कैमरे के कैद हुए एक शख्स ने जो सुर्खियां बटोरी हैं, उसका कोई
सानी नहीं. एक लड़की के साथ बैठे ये शख्स मुंह में गुटखा जैसी कोई चीज चबाते हुए
मोबाइल पर बात कर रहे हैं कि तभी कैमरा उन पर ज़ूम करता है. साथ में बैठी लड़की का
ध्यान उस पर जाता है तो वो इस शख्स का ध्यान भी उस ओर दिलाती है तो ये जनाब
मुस्कुरा कर कैमरे की ओर देखते हैं.
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर इस शख्स
के फोटो को ट्वीट किया.
— 💉 (@dtsaae) November 25, 2021
इसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया.
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने इसे कानपुरिया अंदाज़ बताया.
#Kanpur match mein Gutka Masala aur ab #RajuSrivastav.. pic.twitter.com/iu9I8aKmHn
— Raju Srivastava (@iRajuSrivastava) November 26, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स से जो
बातें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक ये जनाब कानपुर के बिजनेसमैन हैं और इनका नाम
शोभित पांडे हैं. शोभित पांडे के साथ जो लड़की कैमरे में नज़र आई थी, वो उनकी बहन
हैं. शोभित के मुताबिक वो गुटखा नहीं खा रहे थे बल्कि उनके मुंह में उस वक्त
इलायची-सुपारी थी.
शोभित के मुताबिक वो स्टेडियम में ही दूसरी ओर स्टैंड में बैठे
अपने दोस्त से बात कर रहे थे. शोभित के मुताबिक वो गुटखे के शौकीन रहे हैं लेकिन
भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट देखने के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क में एंट्री करते वक्त
सुरक्षाकर्मियों ने उनसे गुटखा ले लिया था, इसी लिए वो इलायची-सुपारी मुंह में
डाले थे. शोभित ने ये भी कहा है कि वो गुटखा खाना छोड़ देंगे.
शोभित के इस अंदाज़ को
देखकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा कि इस तस्वीर से ही पता
चलता है कि मैच कानपुर में हो रहा है.
Picture That proves Match is in #Kanpur https://t.co/Dm2aDML3ZI
— 𝐃𝐑𝐱 𝐀𝐧𝐤𝐢𝐭 💉💊 (@shieldcovered) November 25, 2021
शोभित का कहना है कि
उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके ज़रिए लोगों को हंसने का बहाना मिला. शोभित ने
स्टेडियम में गुटखा खाने पर पुलिस कार्रवाई की संभावना पर कहा कि उन्होंने
सुपारी-इलाइची खाकर कुछ भी ग़लत नहीं किया. शोभित ने ये भी कहा कि जहां वो बैठे थे
वहीं साथ में दो पुलिसकर्मी भी थे. अगर वो कुछ ग़लत कर रहे होते तो पुलिसकर्मी
वहीं उन्हें टोक देते.
शोभित पांडे के मुताबिक इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कानपुर में
गुटखा बनाने वाली कई कंपनियां मौजूद हैं. शोभित मैच के अगले दिन एक पोस्टर भी हाथ
में लिए दिखे जिस पर हैशटैग कानपुर गुटखेबाज के साथ लिखा था गुटखा खाना गलत बात है. शोभित
ने इस मैच से पहले 2017 में कानपुर में हुआ आईपीएल मैच देखा था. क्रिकेटर्स में वो
रविंद्र जाडेजा के मुरीद हैं लेकिन भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तो
वो इतने ज़बरा फैन है कि उनके घर में भी काम करने को तैयार हैं
- पत्रकार की हत्या का जिम्मेदार सिस्टम? कुक से करप्शन किंग कैसे बना ठेकेदार सुरेश चंद्राकर - January 13, 2025
- ये पाकिस्तान की कैसी कंगाली? शादी में लुटा दिए 50 लाख, वीडियो देखिए - January 12, 2025
- दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड BCCI के सचिव बने देवाजीत सैकिया - January 12, 2025