Watch: इंस्टेंट शोहरत, पहले अरशद अब किस्बु

 


केरल में मंदिर के बाहर गुब्बारे बेचने वाली किस्बु की एक तस्वीर ने बदली
किस्मत; 
किस्बु बनी इंटरनेट सेंसेशन, मिल रहे हैं फोटोशूट और मॉडलिंग के ऑफर्स; अरशद चायवाला, रानू मंडल, भुबन बादायकर, सहदेव डिरडो जैसे मिला ओवरनाइट फेम



 नई दिल्ली (10 मार्च)।

केरल में मंदिर के बाहर गुब्बारे बेचने वाली लड़की किस्बु की ज़िंदगी कैसे
रातों रात सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने बदल दी, इस पर हम स्टोरी में आगे आपको
बताते हैं.

पहले आपको याद दिलाते हैं कि पाकिस्तान के नीली आंखों वाले अरशद चायवाला की…इस्लामाबाद
में टी स्टाल पर चाय बेचने वाले अरशद की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने किस्मत बदल
दी थी. 

अरशद चाय वाला- फाइल


रातों रात मिली शोहरत, पहले मॉडलिंग असाइनमेंट्स और अब पाकिस्तान के साथ
साथ लंदन तक में हाई प्रोफाइल कैफे की चेन चलाने वाले अरशद का लाइफस्टाइल उस
गुरबत की ज़िंदगी से बिल्कुल बदल चुका है जो पांच छह साल पहले तक वो जी रहा था.

अभी हाल में हमने देखा कि रानू मंडल को किस तरह रेलवे स्टेशन पर गाना गाते हुए
किसी ने शूट किया और वो वीडियो इतना वायरल हुआ कि रानू को हिमेश रेशमिया जैसे
म्यूज़िक इंडस्ट्री के बड़े नाम ने एलबम में अपने साथ गाने का मौका दिया. 
हाल में ही ऐसे ओवरनाइट फेम ने कच्चा बादाम गाने वाले भुबन बादायकर और बचपन का
प्यार गाने वाले सहदेव डिरडो का नाम घर घर में पहुंचा दिया.

रानू मंडल, सहदेव डिरडो, भुबन बादायकर


आज हम इस स्टोरी में किसबु की बात करेंगे. किसबु केरल की सड़कों पर अब तक गुब्बारे बेचा
करती थी.
पय्यान्नुर स्थित फोटोग्राफर अर्जुन कृष्णन ने कन्नुर
अंदाल्लुरकावु फेस्टिवल में किसबु को एक स्टाल और लाइट्स के बीच गुब्बारे बेचते
देखा तो उन्हें ये दृश्य अपने कैमरे के लिए बहुत अच्छा लगा. अर्जुन ने किस्बु और
उसके
परिवार वालों की इजाज़त
से कुछ तस्वीरें ले लीं. फिर किसबु और उसके घर वालों को इन तस्वीरों को दिखाया तो
बहुत खुश हुए. अर्जुन ने फिर किस्बु की फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो वो वायरल
हो गई.

अर्जुन के दोस्त श्रेयस
ने भी किस्बु की कुछ तस्वीरें लीं.

किस्बु- इंस्टाग्राम



इसके बाद किसबु के परिवार को कुछ और लोग फोटोशूट के लिए कॉन्टेक्ट करने लगे.

                           

किस्बु-गुब्बारे बेचने से ओवरनाइट मॉडल- इंस्टाग्राम


 मेकअप आर्टिस्ट रेमया प्राजुल ने किसबु के मेकओवर पर काम किया. शूट के लिए किस्बु
की मलयाली गेटअप में तस्वीरें ली गईं. पारम्परिक साड़ी, मुंडु सेट और गोल्ड जूलरी
में किस्बु का बिल्कुल ही नया रूप सामने आया.

बहरहाल किस्बु को अब मॉडलिंग के कई ऑफर्स मिल रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर
उसकी तस्वीरों को हजारों में लाइक्स मिल रहे हैं.

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x