Watch: अब फ्रंटफुट पर खेलेगा आप का ये चाणक्य


आम आदमी पार्टी में हाल तक जो शख्स बिना लाइमलाइट में आए संगठन को मज़बूत बनाने में लगा था, वो अब राज्यसभा में अन्य पार्टियों के दिग्गजों से बहस में उलझता दिखाई देगा. पार्टी में उसे कोई चाणक्य तो कोई अरविंद केजरीवाल का आंख, कान बताता है. बैकरूम ब्वॉय संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी ने कुछ सोच कर  पर्दे के सामने लाने की तैयारी की है




नई दिल्ली (24 मार्च)। 

पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर जीत ने आम आदमी पार्टी का राज्यसभा में संख्याबल बढ़ना निश्चित हो गया है. राज्यसभा में पंजाब से 9 अप्रैल को पांच सीट खाली हो रही हैं. इनके लिए चुनाव 31 मार्च को होना है. आम आदमी पार्टी ने जिन पांच लोगों को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है, उनमें संदीप पाठक का नाम भी शामिल है.



आईआईटी दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर रह चुके संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी का चाणक्य कह कर भी बुलाया जाता है. वर्षों से बिना लाइमलाइट में आए पाठक को पंजाब में आप की प्रचंड जीत का सूत्रधार माना जा रहा है. बैकरूम बॉय संदीप पाठक पार्टी के लिए कितने अहम हैं, इसका जिक्र 20 मार्च को केजरीवाल ने पंजाब के नवनियुक्त विधायकों को संबोधित करते हुए किया. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पीठ पीछे रह कर जिस तरह शानदार संगठन तैयार किया, शानदार कैम्पेन डिजाइन की, पूरा पंजाब का कैम्पेन संभाला, मैं उनको बधाई देता हूं. 42 साल के पाठक को केजरीवाल और भगवंत मान दोनों का विश्वास हासिल है.

पाठक की पहचान विश्वसनीय इंटरनल सर्वे के लिए भी है. पाठक आप के दिल्ली विधानसभाचुनाव 2020 कैम्पेन से भी जुडे रहे. उन्होंने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी चुनावों को लेकर कुछ गुर सीखे. अब पर्दे के पीछे रहने वाले संदीप पाठक के ऊपर राज्यसभा में पार्टी की आवाज़ मुखर करने की ज़िम्मेदारी भी रहेगी. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से 2011 में पीएचडी पाठक मूल तौर पर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी का आधार मज़बूत करने में भी पाठक जुटे हुए हैं.

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)