Video: लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में लड़की के डान्स का वीडियो वायरल


Source: YouTube Grabs

मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने जताई आपत्ति,
इमामबाड़ा को बताया धार्मिक और इबादत की जगह, नाच गाने की नहीं



नई दिल्ली (3 अक्टूबर)।

कहीं
भी डान्स कर वीडियो अपलोड करने की सनक की ख़बर अब लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा से आई
है.
यहां एक लड़की के मराठी
गाने कोमल काया पर डान्स करते वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद
मुस्लिमों के धार्मिक नेताओं की ओर से आपत्ति जताई गई है. उनका कहना है कि
इमामबाड़ा एक धार्मिक और इबादत की जगह है यहां इस तरह की हरकतों पर रोक लगानी
चाहिए. 

पिछले महीने मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक मंदिर में एक लड़की के डॉन्स के
वीडियो के वायरल होने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 
सितंबर में हमने देखा कि मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में एक मंदिर परिसर में वीडियो बनाने के लिए एक लड़की पैरों में स्लिपर्स पहने ही फिल्मी गाने तेरी सैकेंड हैंड जवानी‘ पर ठुमके लगाने लगी. 




मध्य प्रदेश के छतरपुर में जनराय टोरिया मंदिर के परिसर में लडकी के डान्स की बात मंदिर के महंत भगवान दास तक पहुंची. इसे सनातन धर्म की अवमानना वाला काम मानते हुए लड़की आरती साहू और उसके परिवार से बात की गई. आरती साहू ने मंदिर में डांस करने को अपनी गलती माना और माफ़ी मांगी. इंस्टाग्राम से वीडियो भी हटा लिया गया. लेकिन स्थानीय स्तर पर विरोध तब भी बंद नहीं हुआ और इस मामले में कोतवाली पुलिस थाना में बजरंग दल की ओर से एफआईआर दर्ज करा दी गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आरती साहू के हवाले से बताया गया कि उसके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स हैं और इस तरह के वीडियो बनाने से उसके घर का खर्च चलता है.


वायरल होने की सनक पर ये वीडियो भी देखिए…


Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)