Video: बिल्ली का रेस्क्यू ऑपरेशन, दुबई के शासक ने भारतीय का शूट वीडियो किया शेयर

इमारत से लटकी बिल्ली की नीचे चादर पकड़ कर बचाई थी जान, दुबई के शासक ने
दिया इनाम

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के ट्विटर हैंडल के वीडियो से साभार ग्रैब

नई दिल्ली (25 अगस्त 2021)

दुबई में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा,
जब उसने देखा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री ने उसका शूट किया
वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया. इस वीडियो में दिखाया गया है कि तीन शख्स
किस तरह एक प्रेग्नेंट बिल्ली की जान बचाते हैं. इन तीनों की पहचान 
मलयाली ड्राइवर नासेर, मोरक्को के वॉचमैन अशरफ़ और पाकिस्तानी सेल्समैन
आतिफ़ मोहम्मद के तौर पर हुई है.

 

दुबई के शासक और यूएई के पीएम-उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
ने मंगलवार को ये वीडियो शेयर किया. साथ ही बिल्ली की जान बचाने वाले तीन श्रमिकों
को
गुमनाम नायक (Unsung Heroes) बताया.


शेख मोहम्मद ने अपने ट्वीट में कहा, अपने खूबसूरत शहर में दयालुता के इस तरह के कामों को देखकर गर्वित और खुश हूं.
जो भी इन गुमनाम नायकों की पहचान करे, हमारा शुक्रिया उन तक पहुंचाने में मदद करे.

Proud and happy to see such acts of kindness in our beautiful city.
Whoever identifies these unsung heroes, please help us thank them. pic.twitter.com/SvSBmM7Oxe

— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) August 24, 2021

 

शेख मोहम्मद की तरफ से अपने वीडियो के साथ इस तरह का संदेश लिखे
जाने पर भारतीय प्रवासी मोहम्मद राशिद ने खुशी का इजहार किया है. खलीज टाइम्स की
रिपोर्ट के मुताबिक राशिद ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा
सम्मान मिलेगा.


मोहम्मद राशिद ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को अपलोड किया
है. राशिद ने खुद को शेख मोहम्मद का बड़ा प्रशंसक बताया.


भारत के केरल के कोझिकोड़ के मूल निवासी राशिद के मुताबिक ये घटना दुबई के
डेरा इलाके के फ्रीज मुरार में हुई. राशिद के पिता बीते 35 साल से इलाके में किराना
की दुकान चलाते हैं. इस क्षेत्र में रहने वाले लोग इस बिल्ली से अच्छी तरह परिचित
है और उसे खाने का सामान और दूध देते रहते हैं.


राशिद ने कहा कि ये पता नहीं चल सका कि बिल्ली कैसे बिल्डिंग की बॉलकनी
में पहुंच कर नीचे लटक गई. बिल्डिंग के दो क्लीनर्स और एक और श्रमिक चादर लेकर
नीचे खड़े हो गए. बिल्ली ये देखने के बाद नीचे कूद चादर पर कूद गई. इस तरह उसकी जान बची.


राशिद का कहना है कि बिल्ली पूरी तरह सुरक्षित है. ये अक्सर उनकी दुकान में
आती रहती है, उसके लिए एक बर्तन में दूध अलग से रखा जाता है.


(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा मुझसे अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x