Source: Trending in China Facebook page |
एक इमारत जल रही थी. इमारत की तीसरी मंजिल के एक घर में दो बच्चियां फंसी
हुई थीं. ऐसे में छह लोग इन बच्चों के लिए देवदूत बन कर सामने आए. इन छह लोगों ने
इमारत के जंगले पकड़ कर ह्यूमन चेन बनाई और दोनों बच्चियों को सुरक्षित बाहर
निकाला. चीन के हुनान प्रांत में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
फेसबुक पर Trending in China ने इस वीडियो को शेयर किया. Xintian शहर में हुई घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि जलती इमारत से दो
लड़कियों को किस तरह बाहर निकाला गया.
बच्चियों को बचाने वाले छह लोगों को ऑनलाइन खूब तारीफ मिल रही है. इस बहादुरी के काम को जब
छह लोगों ने शुरू किया तो उनके पास कोई साधन भी मौजूद नहीं था. लेकिन उन्होंने जंगलों
से एक के बाद एक चढ़कर दोनों बच्चियों को खिड़की से बाहर निकाल कर सुरक्षित नीचे
पहुंचाया.
कुछ कमेंट्स
में सवाल उठाया गया कि इमारत की खिड़कियों के बाहर जंगले क्यों लगे हुए थे.
दुर्घटना की स्थिति में ऐसी इमारतों में बचाव कार्य मुश्किल हो जाता है.
वीडियो के
आखिर में देखा जा सकता है कि जब दूसरी लड़की को नीचे लाया जा रहा था तो फायरफाइटिंग
टीम वहां पहुंच गई है और इमारत पर सीढ़ी लगा रही है.
(#Khush_Helpline को मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा मुझसे अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)
- सैफ़ अली ख़ान-करीना कपूर को 15,000 करोड़ रुपए का झटका! - July 7, 2025
- कैसे हुई ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफ़ाली जरीवाला की मौत? मेड-कुक से पूछताछ - June 28, 2025
- PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए क्यों डटे दिलजीत दोसांझ? - June 26, 2025
Aise logon ki tareef honi hi chahiye. Salute