Video: आज की Meera हैं Jasna Saleem

Source: Jasna Saleem FB

कृष्ण के बाल रूप की मनोयोग और आदरभाव से पेंटिग्स बनाती है मुस्लिम महिला Jasna Saleem



नई दिल्ली (3 अक्टूबर)।

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन…

मीरा की
भगवान कृष्ण के सर्वकल्याण रूप को लेकर लगन ने ही उन्हें अमर कर दिया. इस लगन को
शब्दों में व्यक्त करना आसान नहीं.

केरल की मुस्लिम महिला जसना सलीम भी बड़े
मनोयोग और आदर भाव से भगवान कृष्ण के बाल रूप की पेंटिंग्स बनाती हैं. नटखट नन्हें
कृष्ण को वो रूप उन्हें बहुत पसंद है जिसमें उनका एक हाथ मटके में है और पूरे
चेहरे पर भी माखन पुता हुआ है.

Source: Jasna Saleem FB


जासना सलीम की उम्र 28 साल है. परिवार
में पति और दो बच्चे हैं. पिछले छह साल से जासना कृष्ण की पेटिंग्स बना रही हैं. हाल में जासना ने बाल कृष्ण की पेटिंग केरल के 80 साल पुराने
उलानाडु श्री कृष्ण स्वामी मंदिर में भेंट की. ये मंदिर पन्दलम शहर में स्थित है
जहां बाल कृष्ण की पूजा होती है. इस मंदिर की कमेटी को पता चला था कि जासना की एक पेंटिग 
गुरुवायूर स्थित कृष्ण मंदिर को भेंट की गई थी. कमेटी ने श्री कृष्ण स्वामी मंदिर के लिए भी इसे मंगाने का फैसला किया.


Source: Jasna Saleem


हैरानी की बात है कि जासना ने पेंटिंग
बनाने की कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग
 नहीं ली
है. कोझिकोड की रहने वाली जासना ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने एक दिन कृष्ण
की तस्वीर देखी और मेरे अंदर से उसकी पेटिंग बनाने की इच्छा जागी. तब मैंने अपने
जीवन में पहली बार कोई तस्वीर बनाई थी. मैं उस वक़्त गर्भवती थी और सिर्फ़ कृष्ण
के बारे में सोचती और उन्हें ही देखती थी.”

जासना को उनके पति का पूरा सहयोग था
लेकिन ससुराल के रुढ़िवादी होने की वजह से वो कृष्ण की तस्वीर घर में नहीं रख सकती
थीं. हालांकि जासना के ससुराल वालों को भी उसके पेटिंग बनाने को लेकर कोई आपत्ति
नहीं थी. जासना ने अपनी पहली पेंटिंग को जानने वाले एक नम्बूदरी परिवार को सौंप
दिया था.

 जासना सलीम 500 से ज़्यादा कृष्ण की
पेंटिंग बना चुकी हैं.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Khushdeep Sehgal
3 years ago

इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

Khushdeep Sehgal
3 years ago

शुक्रिया रेखा जी, आप का समर्थन यूहीं मिलता रहे तो कुछ सब से अलग सकारात्मक देने की कोशिश जारी रहेगी.🙏

रेखा श्रीवास्तव

बढ़िया चल रहा है अपना ये चैनल , मतलब रिटायर्ड होने के बाद सक्रियता बढ़ गई है । ऐसे ही सीमाएँ बढ़ती रहें।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x