3 क़ातिल पत्नियां- मेरठ की मुस्कान और रविता, भिवानी की रवीना
तीनों ने प्रेमियों के साथ मिल कर पतियों की गला घोंट कर की हत्या
पति की हत्या को सांप के डंक का रंग देने का रविता का ड्रामा हुआ फेल
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली, (18 अप्रैल 2025)|
तारीख- 3 मार्च 2025: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की नींद में सोते गला घोंट कर हत्या की, फिर लाश के टुकड़े कर प्लास्टिक के नीले ड्रम में डालकर ऊपर नीचे से सीमेंट भर दिया.

तारीख- 25 मार्च 2025: भिवानी की रवीना राव ने प्रेमी सुरेश राघव के साथ मिलकर पति प्रवीण की दुप्पटे से गला घोंट कर हत्या की और दोनों शव को बाइक पर ले जाकर नाले में फेंक आए.

तारीख- 12 अप्रैल 2025: मेरठ के बहसूमा की रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित कश्यप उर्फ मिक्की की गला घोंट कर हत्या की और फिर शव के नीचे वाइपर सांप को दबा दिया जिससे लगे कि सांप के डसने से मौत हुई.

पहले मेरठ, फिर भिवानी और अब फिर मेरठ से डेढ़ महीने के अंदर ही तीन वारदात. तीनों का पैटर्न एक जैसा. देशनामा इस स्टोरी में आपको मेरठ के बहसूमा की रविता के बारे में बताने जा रहा है कि किस शातिराना अंदाज़ में उसने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित के क़त्ल की साज़िश को अंजाम दिया.
मेरठ के बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव की रहने वाली रविता ने पति अमित कश्यप को जिस तरह मौत की नींद सुलाने की जो प्लानिंग बनाई वो किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म से कम नहीं. रविता का प्लान यही था प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर सोते हुए पति अमित को गला घोंट कर मार दिया जाए और फिर उसके पास ज़िंदा सांप छोड़कर ऐसा भ्रमजाल बुना जाए कि हर किसी को यही लगे कि मौत सांप के डसने से हुई. लेकिन हत्या के तीन दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस केस में दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया.
जब ये बात साफ़ हो गई कि अमित की मौत गला घोंटने की वजह से हुई तो पुलिस ने रविता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस को ये बताया कि उसने गांव के ही रहने वाले अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की. अब रविता और अमरदीप दोनों ही जेल की सलाखों के पीछे हैं.
13 अप्रैल 2025 की सुबह 25 साल के अमित का शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिला था. अमित के शव के नीचे एक जिंदा सांप इस तरह दबा दिया गया था कि वो वहां से भाग न सके. अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान मिले.
अमित की शादी आठ साल पहले मुजफ्फरनगर की रहने वाली रविता से हुई. दोनों के तीन बच्चे हैं- एक बेटा और दो बेटियां. अमित और अमरदीप एक ही गांव में रहने के अलावा दोनों टाइल्स लगाने का काम भी साथ करते थे इसलिए दोनों में दोस्ती थी. इस वजह से अमरदीप का अमित के घर में आनाजाना था. करीब एक साल पहले अमरदीप और रविता का अफेयर शुरू हो गया. कुछ अर्सा पहले ये बात अमित को पता चल गई तो उसका अमरदीप से झगड़ा भी हुआ. इसी बात को लेकर अमित की पत्नी रविता के साथ तनातनी रहने लगी.
12 अप्रैल को अमित और रविता सहारनपुर में शाकुंभरी देवी के मंदिर में दर्शन करने गए थे. वहीं से रविता ने अमरदीप को फोन कर कहा कि सांप का इंतज़ाम कर लो, आज रात को ही अमित को हमेशा के लिए रास्ते से हटाना है. सहारनपुर से लौटने के बाद भी अमित और रविता में झगड़ा हुआ. आधी रात तक जब सब सो गए तो रविता ने फोन कर अमरदीप को बुला लिया. अमरदीप फिर झोले में सांप लेकर वहां पहुंच गया. अमरदीप ने अमित का गला दबाया और रविता ने हाथ और मुंह पकड़ा. अमित के दम तोड़ने के बाद अमरदीप ने फिर झोले से सांप बेड पर छोड़ दिया. सांप की पूंछ को अमित की कमर के नीचे और रजाई के ज़रिए इस तरह दबाया कि वहां से निकल कर भाग न सके. अमित की मां का आरोप है कि रविता ने वारदात वाली रात दूध में नींद की दवा मिलाकर अमित को पीने के लिए दिया जिससे वो बेहोश हो जाए और अधिक हलचल न कर सके.
वारदात से करीब एक हफ्ता पहले ही इसके लिए रविता ने अमरदीप से मिल कर प्लानिंग शुरू कर दी थी. रविता ने ही अमरदीप से सांप का इंतज़ाम करने के लिए कहा था. बताया जा रहा है कि इसी साल 23 मार्च को अमित और अमरदीप में हाथापाई हुई थी. अमित ने धारदार किसी चीज़ से वार किया तो अमरदीप ने हाथ से उसे पकड़ लिया था. इसकी वजह से उसे हाथ पर 12 टांके लगवाने पड़े थे. अमरदीप का कहना है कि अमित उसकी और रविता की हत्या कराना चाहता था, इसी डर में दोनों ने अमित की हत्या कर दी.
बहरहाल, मेरठ और भिवानी में जो कुछ हुआ, तीन पत्नियों ने जिस तरह प्रेमियों के साथ मिल पतियों की हत्या की वो पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते पर बदनुमा दाग तो है ही, साथ ही इस तरह की घटनाएं समाज के दरकते चेहरे को भी दर्शाती हैं.
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025
- इंस्टा क्वीन, यूट्यूबर लवर…और पति का मर्डर - April 17, 2025
- लौट आए राजेश खन्ना! - April 15, 2025