पंजाब पुलिस की सीनियर कॉन्सटेबल निकली नशे की सौदागर
अमनदीप कौर अपनी SUV थार से हिरोइन ले जाती रंगे हाथ अरेस्ट
इंस्टा क्वीन की पहचान, ऊंचा लाइफस्टाइल, करोड़ों की संपत्ति
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली, (05 अप्रैल 2025)|
उड़ता पंजाब…17 जून 2016 को रिलीज़ हुई शाहिद कपूर की इस फिल्म ने दिखाया था कि पंजाब के युवाओं को कैसे चिट्टा यानि नशे के दानव ने जकड़ रखा है. लेकिन जिन पुलिस वालों की ज़िम्मेदारी है कि नशे के कारोबार पर रोक लगाए अगर वो रक्षक खुद ही भक्षक बन कर नशे की फसल को खाद पानी देने लगें, अपनी तिजोरियां भरने लगें, आलीशान ज़िंदगी बिताएं तो क्या कहा जाएगा. ऐसा ही कुछ कहा जाएगा बला की खूबसूरत पंजाब पुलिस की इस सीनियर कांस्टेबल अमनदीप कौर के लिए. इस कांस्टेबल की एक पहचान इंस्टा क्वीन की भी है. ये आए दिन इंस्टाग्राम पर रील्स डाल कर अपनी शान दिखाती रही है. इस्टाग्राम पर अमनदीप के 52 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं.

अमनदीप कौर को 2 अप्रैल को रंगे हाथ बठिंडा के बादल फ्लाईओवर के पास पकड़ा गया, उस वक्त वो अपनी थार कार से हिरोइन ले जा रही थी. अमनदीप कौर कॉन्सटेबल होते हुए कैसे बन गई अकूत संपत्ति की मालिक देशनामा आपको आगे स्टोरी में सब बताने जा रहा है लेकिन उससे पहले आपसे अपील है कि हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने के साथ घंटी वाला नोटिफिकेशन का बटन ज़रूर दबा दें जिससे हमारे सारे नए वीडियो आप तक पहुंचते रहें.

पंजाब पुलिस और एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स ने टिप ऑफ मिलने के बाद 2 अप्रैल को बठिंडा के बादल फ्लाइओवर के आसपास घेराबंदी की. उसी दौरान एसयूवी थार आती दिखी. इसे अमनदीप चला रही थी, साथ में जसवंत सिंह नाम का एक और शख्स भी बैठा था. तलाशी ली गई तो थार के गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हिरोइन बरामद हुई जिसे पंजाब में चिट्टा भी कहा जाता है. पहले अमनदीप ने ऊंची पहुंच का हवाला देकर रौब झाड़ने की कोशिश की. कोई असर न होता देख अमनदीप ने भागने की कोशिश भी की लेकिन उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. अमनदीप ने पुलिस की तलाशी से बचने के लिए थार पर पंजाब पुलिस का स्टिकर भी लगा रखा था. मानसा पुलिस में सीनियर कांस्टेबल इन दिनों बठिंडा पुलिस लाइन्स से अटैच्ड थी. अमनदीप पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. 3 अप्रैल को अमनदीप को आर्टिकल 311 के तहत पुलिस सर्विस से बर्खास्त कर दिया गया. 4 अप्रैल को अमनदीप को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अमनदीप ने ड्रग्स कहां से लिए और कहां ले जा रही थी. कहीं उसके पीछे कोई बड़ा ड्रग्स सिंडीकेट तो नहीं है.
इन दिनों पंजाब सरकार ने युद्ध नशेयां विरुद्ध नाम से नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. दरअसल, अमनदीप के ठाठबाट का हवाला देकर गुरमीत कौर नाम की एक महिला कई दिनों पुलिस और प्रशासन में शिकायत कर रही थी. दो छोटी बच्चियों की मां गुरमीत कौर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में दावा करते देखा जा सकता है कि उसके पति बलविंदर सिंह के साथ अमनदीप लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है. गुरमीत के मुताबिक बलविंदर सिंह एम्बुलेंस ड्राइवर है और दोनों एम्बुलेंस का भी इस्तेमाल हिरोइन बेचने के लिए करते रहे हैं.
बता दें कि 4 अप्रैल को अमनदीप की कोर्ट में पेशी के दौरान गुरमीत कौर भी अपनी दो बच्चियों के साथ वहां पहुंची तो बलविंदर सिंह ने गुरमीत के साथ हाथापाई की कोशिश की. गुरमीत ने बलविंदर को वहां देखा तो दोनों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई. पुलिस ने दोनों को अलग किया.

बलविंदर को भी अमनदीप कौर के सहयोगी के तौर पर एनडीपीएस एक्ट में नामजद किया गया है. गुरमीत का कहना है कि बलविंदर उनसे तलाक लिए बिना 2022 से अमनदीप कौर के साथ रह रहा है. गुरमीत के मुताबिक अमनदीप और बलविंदर ने अवैध तरीके से जो प्रॉपर्टी बनाई हैं उन पर बुलडोज़र चलाया जाए. उधर, बलविंदर का कहना है कि गुरमीत कौर ब्लैकमेल कर रही है और गुरमीत के पीछे कुछ पुलिस अधिकारियों का सपोर्ट है. हैरानी की बात है एनडीपीएस एक्ट में नामजद होने के बावजूद बलविंदर को कोर्ट कॉम्पलेक्स में पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस के मुताबिक कोर्ट कॉम्पलेक्स से बलविंदर भाग गया, अब उसकी तलाश की जा रही है.
थार वाली कॉन्सटेबल के नाम से भी मशहूर अमनदीप कौर के इंस्टाग्राम को खंगाले तो देखा जा सकता है कि उसने पुलिस यूनिफॉर्म में ही कई वीडियो और फोटो पोस्ट कर रखे हैं. इनमें अमनदीप को सन शेड्स, फैंसी वाच पहने और महंगे आईफोन के साथ देखा जा सकता है.

अमनदीप ऐसा तब भी कर रही थी जबकि पंजाब के डीजीपी ने पुलिसवालों को आदेश दे रखा है कि यूनिफॉर्म में सोशल मीडिया पर मॉडलिंग जैसी पोस्ट हर्गिज न डालें. अमनदीप इंस्टा पर अपनी रील्स में बैकग्राउंड में पंजाबी गाने डालती रही हैं. अमनप्रीत कौर ने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के गानों पर भी वीडियो पोस्ट किए है.
मूल रूप से बठिंडा के चक फतेह सिंह वाला गांव की रहने वाली अमनदीप कौर के पास दो करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है. बठिंडा के पॉश इलाके विराट ग्रीन में कोठी के अलावा अमनदीप के पास एसयूवी थार के अलावा एक ऑडी, दो इनोवा कार हैं. बताया जा रहा है कि अमनदीप ने अपने जीजा को एक बुलेट मोटरसाइकिल तोहफ़े में दी. रीलबाज़ अमनदीप को इंस्टा में अपनी पोस्ट में 85 हज़ार रुपए के चश्मे और दो लाख रुपए की फैंसी घड़ियां पहने भी देखा गया है.

यह भी कहा जा रहा है कि अमनदीप कौर 14 साल पहले पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुई थी. 14 साल में उसके 31 बार ट्रांसफर हो चुके हैं। 2 बार उसे सस्पेंड भी किया गया.
बहरहाल, इंस्टा-क्वीन और रीलबाज़ किस तरह खुले आम अपनी थार से हिरोइन इधर से उधर कर रही थी, उसे जान हर कोई हैरान है.ि
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखिए-
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025