बॉलिवुड में फिर आने वाला है आशिक़ी का मौसम, टी सीरीज़ और यशराज फिल्म्स जुटे
कार्तिक आर्यन-श्रीलीला के साथ टी सीरीज़ 1990 और 2013 का मैजिक दोहराने को तैयार
सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस का नया प्रिंस कौन होगा- कार्तिक आर्यन या अहान पांडे?
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (3 मार्च 2025)|
1990 में ‘आशिक़ी’, 2013 में ‘आशिक़ी 2’, और 2025 में फिर आ रहा है आशिक़ी का मौसम.
1990 हो या 2013 आशिकी के ज़रिए टी सीरीज़ की दो फिल्मों ने बॉलिवुड में रोमांस को नई ऊंचाई दी. 2025 एक बार फिर इसी आशिकी मैज़िक के लिए तैयार हो रहा है. बॉलिवुड के प्रिंस चार्मिंग कार्तिक आर्यन और साउथ की यंग सेंसेशन श्रीलीला के साथ.

लेकिन रोमांस के ज़ोनर में कार्तिक आर्यन और टी सीरीज़ को चुनौती देने के लिए बॉलीवुड का सबसे बड़ा बैनर माने जाने वाला यशराज फिल्म्स भी तैयारी कर रहा है.
यशराज फिल्म्स ने इसके लिए दांव लगाया है अहान पांडे पर. 34 साल के कार्तिक को 27 साल के अहान से क्या मिल पाएगी कड़ी टक्कर.

लेकिन पहले आपको बता दें कि टी सीरीज़ के सर्वेसर्वा भूषण कुमार आशिकी 3 टाइटल को लेकर क्यों परेशान हैं. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के साथ बनाई जाने वाली फिल्म भूषण कुमार 2025 में दिवाली पर रिलीज़ का एलान कर चुके हैं लेकिन फिल्म के टाइटल को लेकर मुकेश भट्ट की कंपनी विशेष फिल्म्स के साथ उनकी क़ानूनी लड़ाई चल रही है. दिलचस्प है कि आशिकी सीरीज़ की पहली दोनों फिल्मों को टी सीरीज़ और भट्ट कैम्प ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. 1990 में आशिकी को जहां महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था वहीं 2013 में आशिकी 2 के निर्देशन की ज़िम्मेदारी युवा डायरेक्टर मोहित सूरी ने संभाली थी.
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला को साथ लेकर टी सीरीज़ की ओर से जो रोमांटिक म्यूज़िकल बनाई जा रही है, उसमें मोहित सूरी की जगह डायरेक्शन की कमान अनुराग बसु के हाथ में है. इसके म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम है.
अब बात करते हैं यशराज फिल्म्स की ओर से बनाई जा रही फिल्म की. ये फिल्म भी रोमांटिक म्यूज़िकल होगी. इस फिल्म में यशराज फिल्म्स के सुप्रीमो अहान पांडे को लॉन्च करने जा रहे हैं. पिछले 5-6 साल से अहान पांडे की ग्रूमिंग खुद आदित्य चोपड़ा की पैनी नज़रों के नीचे चल रही है. इसके लिए अहान को पर्दे के पीछे रखा गया है. इन दिनों बॉलिवुड में रोमांस से जुड़ी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए सबसे बड़ा नाम मोहित सूरी का माना जाता है. यशराज फिल्म्स ने अहान की रोमांटिक फिल्म का ज़िम्मा इसी लिए मोहित सूरी को ही सौंपा है. वही मोहित सूरी जिन्होंने 2013 में ब्लॉकबस्टर आशिकी 2 के ज़रिए अपने टेलेंट का लोहा मनवाया था. अब देखना होगा कि अहान के साथ मोहित वो करिश्मा दोहरा पाते हैं या नहीं.
कार्तिक स्टारर फिल्म का टी सीरीज़ ने जो टीज़र जारी किया है उसमें कार्तिक दाढ़ी वाले लुक में नज़र आ रहे हैं. कुछ कुछ एनिमल के रणबीर कपूर या कबीर सिंह के शाहिद कपूर की तरह. गिटार के साथ दिख रहे कार्तिक फिल्म में सिंगर के तौर पर नज़र आएंगे. वहीं यशराज फिल्म्स की ओर से अहान पांडे के साथ बनाई जाने वाली फिल्म का ताना बाना भी युवा सिंगर के इर्द गिर्द ही बुना गया है. बताया जा रहा है कि मोहित सूरी ने बीते दिन फिल्म के लिए म्यूजिक फेस्टिवल का सीक्वेंस शूट किया है.
आइए अब आपको बताते हैं कि अहान पांडे हैं कौन? 23 दिसंबर 1997 को मुंबई में जन्मे zअहान एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चचेरे भाई और एक्टर चंकी पांडे के भतीजे हैं.

अहान के पिता चिक्की पांडे बिज़नेसमैन और मां डीन पांडे वेलनेस कोच और राइटर हैं.

अहान की बहन अलीना पांडे भी सोशल मीडिया पर बड़ी इंफ्लुएंसर हैं और उनके बीस लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं.

अहान की स्कूली पढ़ाई ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है. अहान की पर्सनेल्टी बहुत कुछ शाहरुख़ ख़ान के बेटे और अपने अच्छे दोस्त आर्यन से मिलती है.

अहान ने यशराज की फिल्मों ‘द रेलवे मैन’ और ‘मर्दानी 2’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. अहान एक्टिंग के साथ म्यूज़िक, डांस और डायरेक्शन में भी दिलचस्पी रखते हैं.
अब देखना होगा कि बॉलिवुड में आशिकी का नया शहज़ादा कौन होगा- कार्तिक आर्यन या अहान पांडे, जानने के लिए इंतज़ार कीजिए दोनों की फिल्मों की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-
- शाहरुख़ ख़ान के मन्नत के लिए टूटे नियम? क्या चलेगा NGT का डंडा? - March 12, 2025
- ऑस्ट्रेलिया में ‘ओवरसीज़ फ्रैंड्स ऑफ बीजेपी’ का पूर्व चीफ़ निकला रेपिस्ट, 40 साल की सज़ा - March 9, 2025
- रोज़ेदारों को इफ़्तार कराने वाली नेहा भारती - March 8, 2025