It happens only in India…अद्भुत तस्वीरें…खुशदीप

आज लिखने का मूड नहीं हैं…बस कुछ तस्वीरें देखिए…

सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं…
ललित शर्मा भाई जी की शागिर्दी का कमाल

नो कमेंट्स….(फोटो आभार देखोजी.कॉम)
चक्कर खा गए हम तो रे भइया देख के ये एडवा…(फोटो आभार देखोजी.कॉम)
क्या कर रहा है बे…जो लिखा है उसे ही मानेगा क्या…

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Khushdeep Sehgal
14 years ago

@राज भाटिया जी, @नीरज जाट महाराज,
मक्खन की बेबे ने गलती से देशनामा का कुंडा खटका दिया था…उसे मिलना है तो नीचे वाले लिंक पर जाना होगा…

मक्खन की बेबे (मां) गुम हो गई…Khushdeep

जय हिंद…

राज भाटिय़ा

अरे हम तो मंखन की बेबे को देखाने आये थे, आप ने सुंदर चित्र दिखा दिये , धन्यवाद

हरकीरत ' हीर'

अद्भुत तसवीरें हैं खुशदीप जी ….
ये ललित भाई साहब आजकल बन्दुक चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं क्या …?
इससे बूढी बिल्लियों को काफी फायदा होगा जिन्हें ये चकमा देकर भाग जाते थे ….):
आखिरी वाली में खींचने वाले की तत्परता कमाल की है ….
डॉ साहब की बात से सहमत हूँ ….):

डॉ टी एस दराल

तस्वीरें खींचने वाले की दाद देता हूँ । विशेषकर दूसरी और आखिरी में क्षण की तत्परता कमाल की है ।

नीरज मुसाफ़िर

भाई, मक्खन की बेब्बे को क्यों हटा दिया?

शिवम् मिश्रा

सब की सब तस्वीरें कमाल की है … वैसे तस्वीरो में यह खासियत होती है … बिना बोले ही बहुत कुछ बयां कर देने की !

इस लिए ही हम ने भी एक ब्लॉग बनाया हुआ है सिर्फ़ तस्वीरो के ही नाम …

जय हिंद !

निर्मला कपिला

कल अपना भी कमेन्ट देने का मूड नही था। क्या कहने तस्वीरों के। शुभकामनायें।

Unknown
14 years ago

shanti main hi shakti hai…..

jai baba banaras……

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

बड़े गजब की फोटू लाये हैं..

अविनाश वाचस्पति

पोस्‍ट की पावर ?

Rakesh Kumar
14 years ago

पांच की महिमा न्यारी
पांच से रची है सृष्टि सारी
पंजे से बनती मुट्ठी भारी
पांच तस्वीरें ही आपने उतारी
इसलिये ये पोस्ट आपकी बन गई न्यारी

कि सब चुप हैं,कह रहें है की तस्वीरें बोलती हैं.
आपही कुछ बोलो खुशदीप भाई.
यह शरारत किसने सुझाई
'शरद पंवार' तो नहीं हो सकते.

अजित गुप्ता का कोना

कहाँ-कहाँ से छांट लाते हैं आप भी?

प्रवीण पाण्डेय

अपने आप में पोस्ट जैसी तस्वीरें।

Sushil Bakliwal
14 years ago

वाकई अद्भुत…

ब्लॉ.ललित शर्मा

तश्वीरें बोलती हैं,
राज खोलती हैं।

बहुत खूब, "पामोलिव दा तो जवाब नही"
हा हा हा

honesty project democracy

आज तो मैं भी समीर जी की बातों से पुर्णतः सहमत हूँ की…
जब तस्वीरें बोलें तो खुद चुप रहना ही बेहतर!!
शानदार पोस्ट की शानदार कमेन्ट …

देवेन्द्र पाण्डेय

वाह! तश्वीरें खुद बोलती हैं।

दिनेशराय द्विवेदी

अपने कहने के लिए कुछ बाकी रहा ही नहीं।

संजय भास्‍कर

"ला-जवाब" जबर्दस्त!!
"ला-जवाब" जबर्दस्त!!
"ला-जवाब" जबर्दस्त!!
"ला-जवाब" जबर्दस्त!!

Rahul Singh
14 years ago

एक से बढ़कर एक.

Udan Tashtari
14 years ago

हा हा!! जब तस्वीरें बोलें तो खुद चुप रहना ही बेहतर!!

DR. ANWER JAMAL
14 years ago

आज केवल फ़ोटो ?
चुनाव अच्छा है।
यह सब काम जिस ज़मीन पर हो रहे हैं, उसकी तारीफ़ में चंद लाइनें पेशे-खि़दमत हैं।

आओ कुछ ऐसे काम करते हैं
देस का अपने नाम करते हैं
दुश्मनों को भी राम करते हैं
सर झुका कर सलाम करते हैं
मां तुझे हम सलाम करते हैं

तेरी ज़ीनत हैं साबिर ओ चिश्ती
शान हैं तेरी गौतम ओ गांधी
मादरे हिन्द अज़्मतों का तेरी
दिल से हम अहतराम करते हैं
मां तुझे हम सलाम करते हैं
मां तुझे हम सलाम करते हैं

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x