ICU में भर्ती है फुटबॉल का शहंशाह, पेले ने अपने फैंस के लिए लिखा संदेश

Colon के संदिग्ध ट्यूमर की हुई है सर्जरी, ट्रीटमेंट पर दे रहे हैं एक्टिव
रिस्पॉन्स

 

Source: Pele Instagram


फुटबॉल लीजेंड पेले साओ पाउलो के एक अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती हैं. उनकी Colon (मलाशय) में संदिग्ध ट्यूमर
के लिए हाल में सर्जरी हुई है. बताया जा रहा है कि ब्राज़ील के फुटबॉल विजार्ड की
हालत में कुछ सुधार हुआ है लेकिन उन्हें आईसीयू में
ही रखने का फैसला किया गया है.

साओ पाउलो स्थित
एलबर्ट आइन्सटिन हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा है कि पेले के वाइटल साइन्स नॉर्मल रेंज
में है और वो ट्रीटमेंट पर एक्टिवली रिस्पॉन्स कर रहे हैं.

80 साल के पेले ने
इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है,
मेरे दोस्तो, हर दिन गुज़रने के साथ मैं थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं फिर से
खेलने के लिए आगे देख रहा हूं. लेकिन मुझे रिकवर होने के लिए कुछ दिन और लगेंगे.

पेले ने आगे लिखा,
अब जब मैं यहां (अस्पताल में) हूं, अपने परिवार से काफी बात करने और आराम का मौका
मिल रहा है. आप सबके प्यारे संदेशों के लिए फिर से शुक्रिया. हम फिर साथ होंगे
!”

पेले के संदिग्ध ट्यूमर का रूटीन टेस्ट्स के दौरान पता चला था. पेले 31
अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं.

पेले
को बहुत से लोग ऑल टाइम ग्रेटेस्ट फुटबॉलर मानते हैं. उनका असली नाम एडसन अरंटेस
डो नासिमेंटो है. पिछले कुछ साल से उनकी सेहत नासाज़ चली आ रही है. उन्हें इस
दौरान कई बार अस्पताल में जाना पड़ा.

पेले
इकलौते ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी जो तीन वर्ल्ड कप्स (1958, 1962
और 1970) विनर ब्राजील की
टीम का हिस्सा रहे. 17 साल की उम्र से ही पेले ने दुनिया में अपने खेल की धाक जमा
दी थी. स्वीडन में 1958 में खेले गए वर्ल्ड कप में ब्राज़ील ने मेज़बान देश को हरा
कर पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था. उस फाइनल की जीत में पेले ने 2 गोल करके
अहम रोल निभाया था. स्पोर्ट्स की दुनिया में सबसे ऊंचा मकाम बनाने वाले पेले ने
अपने करियर में 1283 गोल किए. उन्होंने 1977 में रिटायरमेंट लिया.

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए) 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x