टैकल पेट्रोल हाइक मक्खन स्टाइल…खुशदीप

सरकार बड़ी समझदार है…उसने पेट्रोल के दामों में साढ़े सात रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी सब सोच-समझ कर की है…सरकार को पता है कि तीन-चार दिन देश भर में हो-हल्ला होगा…कुछ ज़्यादा ही हुआ तो सरकार दो-ढाई रुपए का रोल-बैक कर लेगी…फिर जनता भी खुश…चलो कुछ तो सरकार को झुकाया…लेकिन मक्खन सरकार से भी ज़्यादा स्याना है…देखिए उसने पेट्रोल बढ़ोतरी से निपटने के लिए क्या-क्या रास्ते निकाले हैं…

मक्खन पेट्रोल पंप पहुंचा…

पंप अटैंडेंट ने पूछा…कितने का पेट्रोल डालूं…

मक्खन….दस-बीस रुपए का दे दे…

अटैंडेंट….क्यों मज़ाक कर रहे हो साहब…

मक्खन…ओए, मैं टंकी में नहीं कार के ऊपर स्प्रे करने को कह रहा हूं…इसे यहीं आग लगानी है…

———————————-

वैसे पेट्रोल दामों में बढ़ोतरी से निपटने का मक्खन का इससे पहले तक दूसरा फंडा था…

एक शख्स ने कहा…ये पेट्रोल की आग़ तो जेब को राख़ करके छोड़ेगी….

मक्खन…साणूं ते कोई फर्क नहीं पैंदा…सरकार जो मर्ज़ी कर लए…असी ते पहले वी सौ रुपइए दा पेट्रोल पवां दे सी…हुणे वी सौ रुपइए दा ही पवां दे वां…

————————————

ट्रैफिक  पुलिस  वाले अब  चैन  की सांस  ले सकते हैं..अब  उन्हें शराब  पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने की नौबत नहीं आएगी…​​​

आखिर ऐसे कितने लोग  होंगे जो एक  दिन  में ही पेट्रोल  और एल्कोहल  दोनों को एफोर्ड  कर  सकें…

———————————

और ये  रहे सबसे बढ़िया इलाज़…बस आपको गाड़ी चलाने की ऐसे प्रैक्टिस करनी होगी….

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)