मिसेज विनोद कांबली: जितनी ख़ूबसूरत ख़ुद, उतनी ही सोच

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को क्यों तलाक नहीं दिया, बताया पत्नी एंड्रिया हेविट ने…
रिश्ते को संजो कर रखने की मिसाल है विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया…
फैशन मॉडल रह चुकीं एंड्रिया ने 2006 में की थी विनोद कांबली से शादी…
नई दिल्ली (28 जनवरी 2025)
एंड्रिया हेविट (Andrea Hewitt), जिन्हें तनिष्क जूलरी के विज्ञापन बिल बोर्ड पर मॉडल के तौर पर विनोद कांबली ने पहली बार देखा तो उनकी खूबसूरती को देखते ही रह गए. तब विनोद कांबली इंटरनेशनल क्रिकेट के स्टेज से हट चुके थे लेकिन मुंबई के लिए तब भी क्रिकेट खेल रहे थे. वहीं एंड्रिया हेविट फैशन मॉडल के तौर पर अपनी पहचान बना रही थीं. विनोद और एंड्रिया ने कुछ साल डेटिंग के बाद लाइफ पार्टनर बनने का फैसला किया. दोनों ने कोर्ट मैरिज के साथ 8 सितंबर 2006 को बांद्रा के हिल रोड पर स्थित सेंट पीटर्स चर्च में शादी की.
विनोद कांबली और एंड्रिया हेविट की शादी 8 सितंबर 2006 को हुई (फोटो- सोशल मीडिया)
हालांकि विनोद कांबली की ये दूसरी शादी थी. विनोद की पहली शादी 1994 में नोएला लुईस से हुई थी. नोएला पुणे के ब्लू डायमंड होटल में रिसेप्शनिस्ट थीं. पहली शादी के वक्त विनोद कांबली भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे थे. 1991 में वनडे क्रिकेट और 1993 में टेस्ट क्रिकेट में आगाज़ करने वाले विनोद कांबली की शुरुआत कितनी जबरदस्त थी ये इसी से पता चलता है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर का रिकार्ड आज भी विनोद कांबली के नाम दर्ज है.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें:

लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में विनोद की पारी लंबी नहीं चल सकी. इसी तरह उनकी पहली शादी भी. नोएला लुईस और विनोद कांबली 1998 में अलग हो गए. बताया जाता है कि विनोद की अल्कोहल की लत और फ्लर्टिंग की आदत से तंग आकर नोएला लुईस ने विनोद से अलग होने का फैसला किया.
विनोद कांबली की पहली शादी नोएला लुईस से 1994 में हुई, 1998 में दोनों अलग हो गए
2000 में 5 फीट नौ इंच लंबी एंड्रिया हेविट की विनोद कांबली से पहली बार मुलाकात हुई. मुंबई के सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर्स स्कूल से पढ़ीं एंड्रिया की खूबसूरती को देखकर तनिष्क जूलरी ने अपने पहले एड कैंपेन के लिए उन्हें चुना. विनोद और एंड्रिया की 2006 में शादी के बाद पहली संतान बेटे जीसस क्रिश्चियानो ने 8 अक्टूबर 2010 में जन्म लिया. बेटी जोहाना का जन्म 31 अक्टूबर 2014 को हुआ. विनोद कांबली से जुड़े तमाम विवादों के बावजूद एंड्रिया पिछले 19 साल से उनका साथ निभा रही हैं.
विनोद और एंड्रिया अपने बेटे जीसस क्रिश्चियानो और बेटी जोहाना क्रिश्चियानो के साथ
3 फरवरी 2023 को ऐसी स्थिति भी आई थी कि एंड्रिया को पति विनोद के खिलाफ़ मुंबई पुलिस में आईपीसी की धारा 504 और 324 के तहत एफआईआर दर्ज तक करानी पड़ी थी. इस एफआईआर में एंड्रिया ने कहा था- “ 3 फरवरी 2023 को मेरे पति विनोद कांबली ने अल्कोहल के नशे में मेरे दोनों बच्चों के सामने मुझे अपशब्द कहना शुरू किया. मैंने मना किया तो विनोद ने आपा खो दिया और फ्राइंग पैन का टूटा हैंडल मेरे सिर पर मारा, मुझे चोट आई. वो बैट लेकर भी मेरे पीछे दौड़ा. इस बीच हमारा बेटा बीच में आया. मैंने भाभा अस्पताल में इलाज कराया.”
इस घटना के बाद एंड्रिया ने विनोद कांबली से अलग होने का मन बना लिया और तलाक के लिए अर्जी तक लगा दी. लेकिन फिर बाद में विनोद की बेबस हालत
देख एंड्रिया का मन पसीज गया और उन्होंने तलाक की अर्जी वापस ले ली. विनोद नशे की आदत से मुक्ति पाने के लिए 14 बार रिहैबिलेटेशन सेंटर जा चुके हैं. अब एंड्रिया ने पहली बार विनोद कांबली से रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट सूर्यांशी पांडे को दिए इंटरव्यू में एंड्रिया ने कहा कि “एक बार ऐसा ख़्याल आया था, मैं तब छोड़कर गई थी लेकिन मेरे ज़हन में हर बार यही रहता कि वो कैसे हैं, ठीक से खाया की नहीं, बेड पर आराम से सो पा रहे हैं या नहीं. तो मैं जब वापस गई तो इनकी हालत देखकर समझ गई कि इनको मेरी ज़रूरत है. मैं तो किसी दोस्त को भी मुसीबत में नहीं छोडूंगी तो ये तो मेरे लिए दोस्त से कई ज़्यादा बढ़कर हैं. मुझे लगता है कि विनोद मेरे बिना कैसे रहेंगे. मुझे वो बच्चे जैसे लगते हैं. उनको छोड़ नहीं सकती. मुझे इनकी परेशानी देखकर बहुत तकलीफ़ होती है.”
एंड्रिया का ये भी कहना है कि उनका बेटा जीसस क्रिश्चियानो हर कठिन वक्त में उनका सबसे बड़ा मनोबल रहा. वो हमेशा मुझे हिम्मत देता रहा. ये देखता रहा कि मैं कहीं टूट न जाऊं. साथ ही विनोद को समय से दवाई देने में भी उसने मदद की.
विनोद कांबली जैसे होनहार क्रिकेटर के करियर को उनके स्टाइल मारने के शौक और अल्कोहल की लत ने समय से पहले ही निगल लिया. विनोद कांबली को पिछले साल 3 दिसंबर को क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक के अनावरण समारोह में जिसने भी देखा, उसे गहरा धक्का लगा था. किस तरह उन्होंने बचपन के साथ सचिन तेंदुलकर का हाथ थामा था और किस तरह ‘सिर जो तेरा चकराए’ गाना गाया था.
बाद में ठाणे के एक अस्पताल में विनोद का इलाज चला. विनोद की हालत देख भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा था कि वो विनोद की मदद के लिए तैयार हैं लेकिन पहले विनोद को रीहैबिलेटेशन सैंटर में जाना पड़ेगा.
इसी महीने मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम के 50वें स्थापना दिवस समारोह में पत्नी एंड्रिया का हाथ पकड़े विनोद कांबली चलते नज़र आए तो उनके फैंस ने राहत की सांस ली.
एंड्रिया हेविट का नाम 2018 में तब सुर्खियों में तब आया था जब उनका एक मॉल में सिंगर अंकित तिवारी के पिता के साथ विवाद हुआ था. एंड्रिया ने तब आरोप लगाया था कि अंकित के पिता ने चलते हुए उन्हें पीछे से गलत ढंग से छुआ था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसमें एंड्रिया अंकित के पिता को हाथ मारते भी नज़र आईं. बाद में विनोद कांबली और अंकित तिवारी की तीखी तकरार हुई थी. मामला पुलिस कंपलेंट तक पहुंचा था.
जिम फ्रीक और मुंबई में ब्यूटी कंसलटेंट के तौर पर काम करने वाली एंड्रिया के विनोद कांबली को लेकर जज़्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है. विनोद कांबली के फैंस खास तौर पर खुश हैं कि विनोद को जब सब से ज़्यादा सहारे की ज़रूरत थी एंड्रिया चट्टान की तरह उनके साथ बनी रहीं.
एंड्रिया हेविट इस वाक्य को अपना मूलमंत्र मानती हैं- लोगों को अपनी खामोशी से भ्रमित करो और अपने एक्शन्स से अचंभित…
Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x