मर्द अगर ज़्यादा समझदार बने तो…खुशदीप

एक शादीशुदा जोड़ा…उम्र  65 के आसपास…दोनों शादी की चालीसवीं सालगिरह मनाने के लिए बेहद खूबसूरत रेस्तरां पहुंचे…हल्का हल्का रोमांटिक संगीत…ऊपर से कैंडल लाइट डिनर का मज़ा…

अचानक उनके टेबल पर कहीं से नन्ही परी पहुंची…

परी ने कहा…आप दोनों इतने अच्छे, एक-दूसरे को समझने वाले, हर वक्त प्यार करने वाले पति-पत्नी हैं…मैं दोनों की एक-एक इच्छा पूरी कर सकती हूं…

ये सुनते ही पत्नी ने कहा…सच, मैं पति के साथ पूरी दुनिया की सैर करना चाहती हूं…

परी ने अपनी जादू की छड़ी घुमाई…फौरन दुनिया की सैर कराने वाले आलीशान क्रूज़ की आल-पेड वर्ल्ड टूर की दो टिकट आ गईं…

ये सब चल रहा था कि पति गहरी सोच में डूबा रहा…वो बस परी और पत्नी के बीच चल रही बातचीत को गौर से सुन रहा था…

काफ़ी मनन करने के बाद बोला…डॉर्लिंग हाऊ रोमांटिक यू आर…लेकिन ये ऐसा मौका है जो ज़िंदगी में दोबारा कभी नहीं आएगा…माई लव, आई एम सॉरी…मैं चाहता हूं कि मुझे अपने से कम से कम  30 साल छोटी पत्नी मिल जाए…

ये सुनकर पत्नी और परी दोनों ही बहुत निराश हुए…लेकिन क्या किया जा सकता था…परी इच्छा पूरी करने का वादा जो कर चुकी थी…वादा वादा होता है…

परी ने जादू की छड़ी घुमाई…और….और…

पति 95 साल का हो गया…

निष्कर्ष…बेवफ़ा लेकिन बेवकूफ़ पतियों को याद रखना चाहिए कि परियां मेल नहीं फीमेल होती हैं…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)