Lock Upp: कंगना, कंटेस्टेंट्स को मिल रहा कितना पैसा?


एकता कपूर के शो में होस्ट कंगना रनौत को हर एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपए, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को एक्टर्स से भी अधिक मिल रही फीस, स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी को कंटेस्टेंट्स में दूसरे नंबर पर भुगतान


नई दिल्ली (14 मार्च )।

 कंगना रनौत को एकता कपूर के शो लॉक अप को होस्ट करने के लिए कितनी फीस मिलती है, बाकी कंटेस्टेंट्स हर एपिसोड कितना कमाते हैं, इस पर आपको आगे बताते हैं. पहले बात टीवी एंटरटेनमेंट रियलिटी शो की बढ़ती पॉपुलेरिटी की. बॉलिवुड की फिल्मों से ज्यादा टीवी एंटरटेनमेंट रियलिटी शो को पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस 15 सीज़न के साथ रियलिटी शो का अब तक बॉस रहा है. लेकिन अब इसी कड़ी में शार्क टैंक इंडिया, लॉक अप जैसे रियलिटी शो भी जुड़ गए हैं.

अगर लॉक अप की बात की जाए तो इसका कंसेप्ट बहुत कुछ बिग बॉस जैसा ही है लेकिन इसमें ऐसे कंटेस्टेंट्स को चुन चुन कर रखा गया है जिनके साथ कोई कोई न विवाद या कंट्रोवर्सी जुड़े रहे हैं. इन्हें एलिमिनेशन से बचने के लिए भी ऐसे टास्क दिए जाते हैं कि वो ऐसा कोई अपनी ज़िंदगी से जुड़ा सीक्रेट बताएं, जिसे और कोई नहीं जानता हो.

अब बात करते हैं, इस शो के लिए होस्ट और कंटेस्टेंट्स को कितनी फीस मिल रही है. सबसे पहले होस्ट कंगना रनौत का ज़िक्र किया जाए तो मैशेबल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना को हर एपिसोड के लिए एक करोड़ रुपए मिल रहे हैं. शो पूरा होने तक और अगर इसकी अवधि आगे नहीं बढ़ाई जाती है तो कंगना को इस शो से करीब 25 करोड़ रुपए की आमदनी होगी.

कंगना रनौत के बाद लॉक अप में जेलर बन कर एंट्री करने वाले करन कुंद्रा ही बात की जाए तो उन्हें हर एपिसोड के लिए 2 से 3 लाख रुपए का भुगतान हो रहा है. करन अभी बिग बॉस सीज़न 15 में भी दिख चुके हैं. 

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा की पॉपुलेरिटी का नतीजा है कि उन्हें इस्टेब्लिश्ड एक्टर्स से भी अधिक फीस लॉक अप में हिस्सेदारी के लिए मिल रही है. 

                                       

अंजलि अरोड़ा और कंगना रनौत


अंजलि को 3 से 4 लाख रुपए प्रति एपिसोड भुगतान हो रहा है. उनके बाद कंटेस्टेंट्स में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नंबर आता है जिन्हें 3 से साढ़े तीन लाख एक एपिसोड की फीस मिल रही है.

3 लाख हर एपिसोड की फीस लेने वालों में एक्ट्रेस मॉडल पूनम पांडे, रेसलर बबीता फोगाट और एक्ट्रेस पायल रोहतगी के नाम आते हैं. वहीं टीवी एक्ट्रेस सारा खान को हर एपिसोड के लिए ढाई से तीन लाख रुपए मिल रहे हैं वहीं सिद्धार्थ शर्मा को दो से ढाई लाख रुपए फीस दी जा रही है.

लॉक अप में दो लाख रुपए हर एपिसोड फीस लेने वालों में टेलीविजन एक्टर करनवीर बोहरा और शिवम शर्मा शामिल हैं. एक और कंटेस्टेंट निशा रावल हर एपिसोड के लिए पौने दो से दो लाख रुपए फीस मिल रही है.

अन्य कंटेस्टेंट्स में तहसीन पूनावाला को सवा लाख से डेढ़ लाख, स्वामी चक्रपाणि को एक से डेढ़ लाख और साएशा शिंदे को एक लाख रुपए फीस दी जा रही है. चक्रपाणि इस शो से एलिमिनेट हो चुके हैं.

ये भी देखें-

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x