मुंबई एक, चेहरे दो…खुशदीप

ई है मुंबई नगरिया तू देख बबुआ

पिछले हफ्ते मायानगरी से एक साथ दो खबरें आईं…मुझे इनमें गज़ब का कंट्रास्ट दिखा…आप भी देखिए…

एंटिला

भारत के सबसे ज़्यादा और दुनिया के चौथे नंबर के अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने पिछले हफ्ते मुंबई में अपने नए घर एंटिला में रहना शुरू कर दिया…

बेबीलोन के हैंगिंग गार्डन्स से प्रेरित होकर मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर बनाया गया 27 मंजिला ये घर दुनिया का सबसे कीमती घर है…कुल 43 अरब डॉलर संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी के इस घर पर दो अरब डॉलर यानि नब्बे अरब रूपये से ज़्यादा का खर्च आया है…570 फुट ऊंची इस इमारत में तीन हेलीपैड, नौ लिफ्ट, एक सिनेमा हॉल, एक हेल्थ क्लब, 168 कारों की पार्किंग के लिए जगह है…पूरे घर में चार लाख वर्ग फुट स्पेस है…घर में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता, मां कोकिला बेन और तीन बच्चे यानि कुल छह सदस्य रहेंगे…इन छह सदस्यों के लिए 600 लोगों का स्टॉफ भी घर में मौजूद रहेगा…इस घर को बनने में सात साल लगे…कीमत के मामले में दुनिया में और कोई भी घर एंटिला के सामने दूर-दूर तक कहीं नहीं टिकता…सबसे नज़दीकी की बात करें तो वो न्यूयॉर्क के पियरे होटल में 70 करोड़ डॉलर का ट्रिप्लेक्स पैंटहाउस है…

धारावी

पिछले हफ्ते ही मुंबई से एक और ख़बर आई कि महानगर की 1.43 करोड़ आबादी में से 90 लाख लोग यानि 62 फीसदी मलीन बस्तियों (स्लम्स) में रह रहे हैं…पिछले एक दशक में ही मुंबई के स्लम में रहने वाले लोगों की तादाद 60 लाख से 90 लाख पहुंच गई है…यानि 50 फीसदी का इज़ाफ़ा…दुनिया के सबसे बड़े स्लम्स में एक धारावी भी इसी मुंबई में है…

यहां एक वर्ग किलोमीटर के इलाके में ही 60 से 80 लाख लोग रहते हैं…यानि 225 वर्ग फुट में ही 15-15 लोगों को रहना पड़ता है… यहां औसतन 1440 लोगों के लिए एक शौचालय है…

स्लॉग ओवर

मक्खन तबीयत सही महसूस नहीं कर रहा था…डॉक्टर के पास पहुंच गया…डॉक्टर के सामने बैठा तो डाक्टर ने पूछा कि आपका पैट (पालतू पशु) कहां हैं…

मक्खन…पैट का नहीं अपना ही इलाज कराने आया हूं…

डॉक्टर…अरे भाई, फिर आप गलत जगह आ गए हो…मैं इनसानों का नहीं पशुओं का डॉक्टर यानि वेटेनरी स्पेशलिस्ट हूं…

मक्खन…मैं सुबह उठने के बाद घोड़े की तरह दौड़ना शुरू करता हूं…दिन भर गधे की तरह काम में जुटा रहता हूं…गैराज में अपने स्टॉफ पर कुत्ते की तरह भौंकता रहता हूं…घर आता हूं तो बच्चों के सामने बंदर की तरह नाचता हूं…किचन से शेरनी की दहाड़ सुनता रहता हूं…क्या आप ये सुनने के बाद भी यही कहेंगे कि मैं गलत जगह आया हूं…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)