मिलिए मेरे भतीजे करन सहगल से…खुशदीप

आज की माइक्रोपोस्ट मैं एक निजी प्रायोजन से लिख रहा हूं…दरअसल मैं आप सबसे अपने भतीजे करन सहगल के लिए एक छोटी सी मदद चाहता हूं…करन को दो साल पहले ब्रिटिश काउंसिल ने विश्वस्तरीय प्रतियोगिता के बाद इंटरनेशनल क्लाइमेट चैंपियन चुना था…इसके बाद वो ब्रिटिश काउंसिल के ज़रिए लंदन और कोबे (जापान) में इंटरनेशनल क्लाइमेट मीट्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है…

फोटो में करन मध्य में है

करन इस वक्त दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद सुखदेव कालेज ऑफ बिज़नेस स्टडीज में बीबीएस का स्टूडेंट है…उसे अपने एक प्रोजेक्ट के लिए सौ लोगों का सर्वे करना है…आप सबको इस सर्वे को पूरा करने में दो मिनट का वक्त लगेगा…अगर आप इस लिंक पर जाकर सर्वे को पूरा कर सकें तो मैं व्यक्तिगत तौर पर आपका शुक्रगुज़ार रहूंगा…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)