’83’: ‘क्रिकेट के देव’ कपिल का कमाल दोहराते रणवीर सिंह



83 वर्ल्ड कप की सुनहरी यादें बड़े पर्दे पर होने जा रही
हैं साकार, रीयल हीरो कपिल देव के किरदार में दिखेंगे रील हीरो रणवीर
सिंह, भारत का स्कोर था 9 रन पर 4 विकेट और कपिल देव ने आकर
पलट दिया नक्शा, दुर्भाग्य से कपिल देव की 175 रन की पारी वाले मैच की
रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं

  


नई दिल्ली (1 दिसंबर)।

1983
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में कपिल देव और उनके जांबाज़ों ने पिछली दो बार की वर्ल्ड
चैंपियन वेस्ट इंडीज़ की टीम को लार्ड्स में फाइनल में कैसे धूल चटा कर ट्रॉफी
अपने नाम की थी, कोई भारतीय नहीं भूल सकता. उस वक्त न तो आज की तरह भारतीय क्रिकेट
कंट्रोल बोर्ड इतना मज़बूत था और न ही इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में उसकी
तूती बोलती थी. वो वक्त ऐसा था जब क्रिकेट पर पैसे और ग्लैमर का मुलम्मा नहीं चढ़ा
था. वो क्रिकेट व्हाइट था आज की क्रिकेट कलरफुल यानि रंगीन है.

1983 की वो ऐतिहासिक जीत इन दिनों इस लिए सुर्खियों
में है क्योंकि निर्देशक कबीर ख़ान जल्दी ही उस जीत की बैकग्राउंड पर फिल्म लेकर आ
रहे हैं, 83. हर क्रिकेट प्रेमी को उस सुनहरे दौर को बड़े पर्दे पर देखने का
इंतज़ार है. इसकी एक वजह और भी है. इंग्लैंड में खेले गए 1983 वर्ल्ड कप के दौरान
एक बहुत ही निर्णायक मैच की रिकॉर्डिंग कहीं उपलब्ध नहीं है. क्योंकि उस दिन बीबीसी
की हड़ताल थी और उस मैच को कवर टीवी पर कवर ही नहीं किया गया था. बाकी उस
टूर्नामेंट के हर मैच की रिकार्डिंग बीबीसी के रिकॉर्ड में मौजूद है.

हम जिस
मैच की बात कर रहे हैं. उसी मैच ने भारत की खिताबी जीत का आधार तय किया था. उस मैच
में भारत की इतनी खस्ता हालत थी कि वर्ल्ड कप से उसका बोरिया बिस्तर बंध गया नज़र
आ गया था. आइए अब उस मैच के बारे में बात कर रहे हैं जिसने कपिल देव को ऑलटाइम
ग्रेट हीरो बना दिया. आने वाली फिल्म 83 में कपिल देव के किरदार को बड़े पर्दे पर
एक्टर रणवीर सिंह साकार करने जा रहे हैं.


रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर पर बनाई जा
रही इस फिल्म की एक प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण भी हैं.



 फिल्म के ट्रेलर में दो डॉयलॉग बोलते दिखाए जा रहे हैं जो 1983 में भारत की
जीत को अपने आप में वेल डिफाइन करते हैं. 1983 में टीम इंडिया के मैनेजर पी आर मान
सिंह का किरदार निभा रहें पंकज त्रिपाठी एक डॉयलॉग बोलते नजर आते हैं- 35 साल पहले
हम आज़ादी जीते लेकिन इज्ज़त जीतना अभी बाक़ी है कप्तान. एक और डॉयलॉग फिल्म में
कपिल देव बने रणवीर सिंह बोलते हैं- ग्राउंड के बाहर हमारी लाइफ मे कुछ भी हो रहा
हो, लेकिन जब ये यूनिफॉर्म पहन कर ग्राउंड में उतरते हैं तो हमारा एक ही मकसद होता
है, जान लगा कर देश के लिए खेलना.


फिल्म
की एक और खासियत है कि ट्रेलर में एक्टर्स के वास्तविक नाम नहीं बल्कि 83 की टीम
में जिन खिलाड़ियों के उन्होंने रोल निभाए उन्हीं खिलाड़ियों के नामों से उन्हें
इंट्रोड्यूस कराया जा रहा है- जैसे कि
कपिल देव सुनील गावस्कर, के श्रीकांत,
मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, संदीप पाटिल, कीर्ति आज़ाद, सैयद
किरमानी, रोज़र बिन्नी, मदन लाल, रवि शास्त्री, बलविंदर सिंह संधू, सुनील वालसन. 


आइए अब
बात करते हैं उस मैच की जिसमें कपिल देव ने एक ऐसी पारी खेली थी जिसने अकेले दम पर
भारत के लिए वर्ल्ड कप की आगे जीत का रास्ता साफ कर दिया.

तारीख- 18 जून 1983

जगह- टर्नब्रिज, वेल्स

यहां जो वर्ल्ड कप का मैच खेला गया उसे
भारतीय क्रिकेट का टर्निंग पाइंट माना जाता है. इस मैच में कप्तान के नाते कपिल
देव ने आगे बढ़ कर भारतीय टीम को जिताने का जिम्मा अपने मज़बूत कंधों पर उठा लिया
था.

उस तारीख को भारत का मैच जिम्बाब्वे जैसी
टीम से थो जिसे तब तक नौसिखिया समझा जाता था…भारत पहले बैटिंग कर रहा था…लेकिन
उसी नौसिखिया टीम की बोलिंग ने ऐसा कमाल दिखाया कि टीम इंडिया को दिन में तारे
नज़र आने लगे थे. टीम इंडिया ने बैटिंग शुरू की तो कपिल देव नहाने चले गए क्योंकि
उनका नाम बैटिंग ऑर्डर में बहुत नीचे था. लेकिन ये क्या एक के बाद एक भारत के
दिग्गज बैट्समैन पवेलियन लौटने लगे…9 रन बनते बनते भारत के चार विकेट
डाउन…गावस्कर 0
, श्रीकांत 0, मोहिन्द्र अमरनाथ 5, संदीप पाटिल 1 पवेलियन लौट आए थे…कपिल देव
नहा ही रहे थे कि बॉथरूम के दरवाजे पर उन्हें टीम के दूसरे खिलाड़ी हर विकेट गिरने
पर नॉक करने लगे. कपिल फटाफट पैड़स वगैरहा पहन कर छठे नंबर पर बैटिंग करने कपिल
उतरे…भारत के 17 रन बनने तक यशपाल शर्मा भी सिर्फ 9 रन का योगदान देकर आउट हो गए. तक सबने मान लिया था कि वर्ल्ड कप में भारत की चुनौती खत्म हो गई है…लेकिन
कपिल ने तो जैसे कुछ और ही ठान रखा था… रोजर बिन्नी
, मदन
लाल और सैयद किरमानी जैसे निचले क्रम के बैट्समैन ने कुछ कुछ देर टिके रह कर कपिल
का साथ दिया…भारत की पारी खत्म हुई तो स्कोर था 8 विकेट पर 266 रन…इसमें अकेले
कपिल का स्कोर था 175 रन…कपिल ने ये रन महज़ 138 गेंद में 16 चौक्कों और 6
छक्कों की मदद से बनाए…फिर भारत ने 235 रन पर जिम्बाब्वे को आल आउट कर मैच 31 रन
से जीत लिया…

Kapil Dev File (ICC)


हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल देव से
पूछा गया था कि जब वो उस दिन 17 रन पर पांच विकेट के स्कोर पर बैटिंग के लिए
क्रीज़ पर थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था. इस पर कपिलदेव का जवाब था कि
इज्ज़त बचाने के लिए खेल रहे थे और क्या.

बहरहाल अब सभी को इंतज़ार है कि 83 मूवी में
रणवीर सिंह कपिल देव की यादों को कितने सशक्त ढंग 
लोगों के जेहन में ताजा कर सकते हैं.   

 

 ये भी संयोग है कि फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी के किरदार को रणवीर सिंह की ही पत्नी दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.






 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x