10.75 करोड़ में बिके हर्षल पटेल, RCB ने खरीदा

                              

Harshal Patel Instagram

अमेरिकी नागरिक हैं हर्षल, परिवार के न्यू जर्सी शिफ्ट होने पर भी क्रिकेट करियर के लिए भारत में ही रहने का फ़ैसला किया, 31 साल की उम्र में पिछले साल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ में भारत के लिए चुना गया, गुजरात के साणंद में जन्मे हर्षल 2011 से रणजी ट्राफी में हरियाणा के लिए खेल रहे हैं



नई दिल्ली (12 फरवरी)। 

आईपीएल के लिए बेंगलुरू में हो रहे मेगा ऑक्शन में हर्षल
विक्रम पटेल ने कमाल कर दिखाया. 31साल के हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर
यानि आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक ऑक्शन
में श्रेयस अय्यर के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हर्षल ही थे. श्रेयस को
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ में खरीदा. पिछले साल आईपीएल में हर्षल ने
आरसीबी के लिए रिकॉर्ड 32 विकेट लिए थे. इस परफॉरमेंस पर ही हर्षल को 31 साल की
उम्र में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में हुई टी20 सीरीज में भारतीय टीम से
खेलने का मौका मिला. हर्षल ने भारत के लिए खेले गए दो टी20 मैचों में 7.28 के
इकोनॉमी रेट से चार विकेट लिए.



23
नवंबर 1990 को साणंद गुजरात में जन्मे हर्षल के पास अमेरिकी नागरिकता है. राइट
आर्म से मीडियम पेस बोलिंग करने वाले हर्षल दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं. 

                                  

आउटस्विंगर फेंकने में हर्षल को महारत हासिल है. उनका परिवार अमेरिका के न्यूजर्सी
के लिंडेन में शिफ्ट हुआ तो हर्षल को उनके कोच तारक त्रिवेदी और भाई तपन पटेल ने
भारत में ही रह कर क्रिकेट में करियर बनाने की सलाह दी. अहमदाबाद के एच ए कॉलेज ऑफ
कामर्स से ग्रेजुएट
 हर्षल के पिता विक्रम पटेल प्राइम
फ्लाइट एविएशन और मां दर्शना पटेल डंकिन डोनट्स में जॉब करते हैं.


हर्षल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2008-09 में वीनू
मांक़ड ट्रॉफी से की थी. इसी साल उन्होंने गुजरात के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में
डेब्यू किया था. फिर हर्षल को 2010 में न्यूज़ीलैंड में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में
भारत के लिए खेलने का मौका मिला. 2011-12 में डॉमेस्टिक क्रिकेट में गुजरात की टीम
में न चुने जाने पर हर्षल ने हरियाणा शिफ्ट करने का फैसला किया. तभी से वो हरियाणा
से ही रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. वही अब हरियाणा टीम के कप्तान हैं. 2012
आईपीएल सीजन में हर्षल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर से
डेब्यू किया

आईपीएल में हर्षल के शुरुआती दौर में उन्हें बैक अप सीमर के
तौर पर ही संतोष करना पड़ता था. आईपीएल 2013 में हर्षल को खेलने का मौका नहीं
मिला. 2014 में आरसीबी ने ऑक्शन में 40 लाख रुपए में खऱीदा. इसके बाद उनकी फर्स्ट
क्लास क्रिकेट में गिरावट आई. लेकिन 2015-16 रणजी सीज़न में हर्षल ने हरियाणा के
लिए 22 विकेट झटक कर वापसी की. 2016 आईपीएल के लिए हर्षल को आरसीबी ने रिटेन किया.
जनवरी 2018 में पटेल को दिल्ली
डेयरडेविल्स यानि दिल्ली कैपिटल्स ने खऱीदा. जनवरी 2021 में आईपीएल सीज़न से पहले
हर्षल को फिर आरसीबी ने चुना.

.पिछले साल 9 अप्रैल को आईपीएल सीजन के
पहले मैच में आरसीबी के लिए खेलते हुए हर्षल ने मुंबई इंडियन्स के 5 विकेट सिर्फ
27 रन देकर चटकाए. इस तरफ मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में पांच
विकेट लेने वाले पहले बोलर बने.

26 सितंबर 2021 को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ ही खेलते हुए आईपीएल
मैच में हर्षल ने हैट्रिक ली.
नवंबर2021
में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला.


 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x