अमेरिका: न्यूजर्सी सिटी के पुलिस ऑफिसर एडुआर्डो मैटुटे के ‘प्रेसेंस ऑफ माइंड’ ने नन्हे बच्चे को सुरक्षित बचाया
Source: Social Media |
नई दिल्ली (21 सितंबर)।
जाको राखे साइयां, मार सके न कोए…
ऐसा ही
कुछ हुआ अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में. यहां रोज एवेन्यू इलाके में सेकेंड स्टोरी
बॉलकनी से एक महीने के बच्चे को नीचे फेंक दिया गया. उस वक्त न्यूजर्सी सिटी के
पुलिस ऑफिसर एडुआर्डो मैटुटे नीचे सड़क पर खड़े थे. उन्होंने बिजली जैसी तेज़ी
दिखाते हुए बच्चे को कैच कर लिया. सोशल मीडिया पर मैटुटे की गोद में उस बच्चे को
लिए तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स मैटुटे को प्रेसेंस ऑफ माइंड
दिखाते हुए ये बहादुरी का काम करने के लिए सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सम्मानित
करने की मांग कर रहे हैं.
Source: Social Media |
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्चे
की जान खतरे में है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक शख्स बच्चे को दूसरी
मंजिल की बॉलकनी से नीचे फेंकने की धमकी दे रहा था. पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश
की. लेकिन उस शख्स ने बच्चे को नीचे फेंक दिया. अगर पुलिस ऑफिसर एडुआर्डो मैटुटे
ने बच्चे को वक्त रहते कैच न किया होता तो उसकी जान जा सकती थी.
Source: Social Media |
काउंटी प्रोसीक्यूटर ऑफिस ने कहा, हम
विशेष तौर पर जोसेफ केसे पुलिस ऑफिस साउथ डिस्ट्रिक्ट के पुलिस ऑफिसर एडुआर्डो
मैटुटे के एक्शन और बहादुरी को नोटिस करना चाहते हैं जिसकी वजह से सेकेंड फ्लोर
बॉलकनी से गिरे बच्चे की जान बचाई जा सकी.
बच्चे को सावधानी के तौर पर मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. लोकल
मीडिया के मुताबिक बच्चे को कोई चोट नहीं आई और वो पूरी तरह स्वस्थ है. उसे बाद
में डिस्चार्ज कर दिया गया. बच्चे को नीचे फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया
गया है. उस पर हत्या की कोशिश समेत कई आरोप लगाए गए हैं.
- सैफ़ अली ख़ान का हमलावर गिरफ्तार, विजय दास या बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शहज़ाद? - January 19, 2025
- कुंभ: इंदौर से माला बेचने प्रयागराज आई मोनालिसा रीलबाज़ों से परेशान - January 18, 2025
- ‘साध्वी’ पर संग्राम: ट्रोलिंग से परेशान हर्षा रिछारिया ने किया कुंभ छोड़ने का एलान - January 16, 2025