सामंथा की नागा चैतन्या से सुलह? तलाक वाली पोस्ट डिलीट



2 अक्टूबर को नागा चैतन्या से अलग होने वाली
पोस्ट सामंथा ने इंस्टाग्राम से हटाई, 
ऐसे कयास तेज़ कि क्या सामंथा और नागा
चैतन्या ने फिर ज़िंदगी साथ बिताने का किया फ़ैसला, 
सामंथा इन दिनों अपनी एक्टर दोस्त शिल्पा
रेड्डी के साथ स्विट्जरलैंड में बिता रही हैं छुट्टियां



नई दिल्ली (21 जनवरी)।

ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज़ की बॉक्स ऑफिस पर भारी कामयाबी के
लिए सामंथा रूथ प्रभु के आइटम नंबर ऊ अंटावा को बड़ा फैक्टर माना जा रहा है.

Queen @Samanthaprabhu2 Setting Youtube on Fire🔥

4M+ Views with 300K+ Likes for SIZZLING SONG OF THE YEAR #OoAntavaOoOoAntava 🔥

▶️https://t.co/Kqc95SQlb9@alluarjun @iamRashmika @aryasukku @ThisIsDSP @resulp @adityamusic @MythriOfficial #PushpaTheRise#PushpaTheRiseOnDec17 pic.twitter.com/chNnt9fmcj

— Pushpa (@PushpaMovie) December 10, 2021


सामंथा को लेकर फैंस में कितना क्रेज है, ये इसी बात से पता चलता है
कि उन्होंने स्विटजरलैंड में छुट्टियां बिताते स्कीइंग का एक फोटो डाला तो उसे
चंद घंटों में
ही मिलियन से ज़्यादा लाइक्स मिल गए.


सामंथा एक्टर नागा चैतन्या से अलग होने के
बाद एक्टिंग फ्रंट पर कमाल कर रही हैं, वहीं सैर—सपाटा भी खूब कर रही हैं.
उन्होंने 2 अक्टूबर को इंस्टाग्राम हैंडल पर नागा चैतन्या से अलग होने के संबंध
में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी. उसके बाद वो ऋषिकेश में बीटल्स आश्रम
छुट्टियां बिताने पहुंची थी. अब वो स्वटिजरलैंड में है. दोनों ही मौकों पर उनकी
एक्ट्रेस दोस्त शिल्पा रेड्डी उनके साथ रहीं..

सामंथा ने नागा चैतन्या से अलग होने वाले
बयान को अब अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है. ऐसे में ये भारी बज़ है कि क्या
सामंथा और नागा चैतन्या में सुलह हो गई है और फिर दोनों साथ जिंदगी बिताने जा रहे
हैं. इससे पहले सामंथा ने जब नागा चैतन्या से अलग होने का बयान जारी किया था तो
उसमें कहा था-

अपने सभी शुभचिंतकों को बताना चाहती हूं कि काफी विचार-विमर्श के बाद
मैंने और चिया (नागा चैतन्य) ने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप
में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती
हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष
बंधन रहेगा।



इसके बाद सामंथा ने अपने सोशल मीडिया
हैंडल्स से नागा चैतन्या के साथ वाली अपनी सभी फोटो डिलीट कर दी थीं. इसमें शादी
और स्पेन-हॉलैंड की ट्रिप्स की फोटो भी शामिल थी.
समांथा और नागा
चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में शादी की थी. ये शादी महज़ चार साल ही टिक
सकी.

अब सामंथा ने इंस्टाग्राम पर नागा चैतन्या
से अलग होने वाले बयान को डिलीट कर दिया है.

 

नागा
चैतन्या खुद भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने स्टार हैं और सुपरस्टार
नागार्जुन के बेटे हैं. वो बॉलिवुड में आमिर ख़ान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में
जल्दी दर्शकों को नज़र आएंगे.

वहीं चेन्नई
में पली-बढ़ी 34 साल की समांथा तेलुगु और तमिल सिनेमा में खासी पहचान बना चुकी हैं
,
इसका
सबूत है उन्होंने चार फिल्मफेयर ट्रॉफी अभी तक अपने नाम की है. कॉमर्स में डिग्री
की पढ़ाई के दौरान ही समांथा को मॉडलिंग असाइनमेंट्स मिलने लगे थे. समांथा ने अपने
फिल्म करियर का आगाज़ 2010 में गौतम मेनन की तेलुगु फिल्म ये माया चेसावे से किया.
इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड मिला. समांथा हॉलिवुड
में फिलीप जॉन के निर्देशन में बन रही मूवी अरेंजमेंट्स ऑफ लव में भी काम कर रही
हैं.

ये भी देखें- 



error

Enjoy this blog? Please spread the word :)