मेरठ रहता था तो फिल्में खूब देखा करता था…खास तौर पर धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की फिल्में…लेकिन नोएडा आकर सब छूट गया है…पिछले सात-आठ साल में नोएडा में सिर्फ एक ही फिल्म मल्टीप्लेक्स पर जाकर देखी है- जोधा अकबर…वो भी किसी ने आग्रह के साथ कॉम्पलीमेंट्री टिकट पकड़ा दिए थे…अब तो डीवीडी पर भी फिल्में देखने का मन नहीं करता…हां किसी फिल्म की बहुत ज़्यादा तारीफ़ सुनूं तो डीवीडी पर देख लेता हूं…पत्रकार हूं इसलिए हर फील्ड की तरह फिल्मों के बारे में जानकारी ज़रूर रखनी पड़ती है…
अभी एक नई फिल्म के बारे में सुना है…पटियाला हाउस…
टी सीरिज़ वाले भूषण कुमार इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं…निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं…ये रोल इंग्लैंड के पहले सरदार क्रिकेटर मोंटी पनेसर की कहानी से प्रेरित है…अक्षय कुमार को बॉलर के रोल में ढालने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स पारस महाम्ब्रे और बलविंदर सिंह संधू ने क़ाफ़ी मदद की है…फिल्म में अक्षय कुमार के पिता की भूमिका में ऋषि कपूर हैं…वो अपने देश भारत को जी-जान से चाहने वाले सरदार हैं…वो नहीं चाहते कि उनका बेटा इंग्लैंड की टीम से खेले…और एक दिन ऐसा भी आए कि उसे भारत के ख़िलाफ़ ही खेलना पड़े…मुझे ये प्लॉट दिलचस्प लग रहा है…वैसे भी इंग्लैंड या दूसरे देशों में जो भारतीय रहते हैं, उनके सामने अक्सर ये सवाल आता है कि वो क्रिकेट या हॉकी या अन्य किसी खेल में भारत की टीम का समर्थन करें या उस देश का जहां के अब वो नागरिक हैं और जहां से उन्हें रोज़ी-रोटी मिलती है…पटियाला हाउस में अक्षय कुमार के साथ अनुष्का लीड रोल में हैं…अक्षय की मां की भूमिका उनकी रियल लाइफ़ में सास डिंपल कपाड़िया निभा रही है…ऋषि कपूर और डिंपल अरसे बाद फिर इस फिल्म में साथ दिखेंगे…
निखिल आडवाणी की अक्षय कुमार के साथ बनाई पिछली फिल्म चांदनी चौक टू चाइना सुपरफ्लॉप रही थी…मेरे ख्याल से वो हिंदी सिनेमा की निकृष्टतम फिल्मों में से एक थी…अब देखना है कि पटियाला हाउस में ये जोड़ी कुछ चमत्कार कर पाती है या नहीं…वैसे भी अक्षय कुमार का सितारा पिछले काफ़ी वक्त से साथ नहीं दे रहा है…अक्षय कुमार की लास्ट हिट फिल्म सिंह इज़ किंग थी…फराह ख़ान की फिल्म तीसमारखां अभी रिलीज हुई है…उसकी रिव्यू रिपोर्ट अच्छी नहीं आई हैं…हां शीला की जवानी गाने ने ज़रूर फिल्म को धुआंधार प्रचार दिला दिया है…
सिंह इज किंग में अक्षय कुमार सरदार बने थे…वैसे ये देखा ये गया है कि जिस फिल्म में भी हीरो सरदार बनता है वो अक्सर हिट हो जाती है…जैसे धर्मेंद्र की जीवन मृत्यु, उनके बेटे सनी देओल की बॉर्डर और गद्दर, सैफ़ अली ख़ान की लव आज कल, सलमान ख़ान की हीरोज़…हां अमिताभ बच्चन अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और रणबीर कपूर रॉकेट सिंह में भी सरदार बने थे, लेकिन दोनों फिल्में ही पिटी थीं…लेकिन रॉकेट सिंह फिल्म बहुत अच्छी थी…हर मां-बाप को अपने बच्चों को ये फिल्म ज़रूर दिखानी चाहिए…वैसे आप ये सारी फोटो देखकर बताएं कि सरदार के गेटअप में सबसे ज़्यादा कौन फब रहा है…