मुल्ला उमर अगर अब भी ज़िंदा है तो उसके लिए मौका अच्छा है, कंधार हाईजैक की नैतिक ज़िम्मेदारी लेकर भारत में आकर सरेंडर कर दे…फिर दस साल तक तो बाल भी बांका न होने की गारंटी है…आखिर मर्सी पेटीशन सिक्वेंस में लगेगी…और ये सिक्वेंस है कि खत्म होने का नाम ही नहीं लेती…हमरी न मानो तो अफज़लवा से पूछो…
खैर छोड़िए, लादेन और मुल्ला उमर को…आते हैं दो साल 6 महीने से सरकारी मेहमान बने हुए अजमल कसाब पर…अगर मुंबई की आर्थर रोड में जेल में कसाब को कबाब मिलने की ख़बर सही है तो पहले से कितना मोटा हुआ कह नहीं सकता…सेहत तो पहले भी भरपूर थी…
महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि कसाब की सिक्योरिटी पर रोज़ दस लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं…ऊपर से इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस ने ग्यारह करोड़ का बिल और थमा दिया…आईटीबीपी का कहना है कि उसके डेढ़ सौ जवान कसाब की सिक्योरिटी के काम में लगे हुए हैं…अब ग्यारह करोड़ का फटका महाराष्ट्र सरकार के हाथ में आया तो उसका हिलना लाज़मी था…एक ही झटके में ऐलान कर दिया…नहीं चाहिए हमें आईटीबीपी…कसाब की सिक्योरिटी महाराष्ट्र पुलिस ही कर लेगी…महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने नाराज़गी जताते हुए ये और कह दिया कि कसाब को संभाल कर रखने की ज़िम्मेदारी पूरे देश की है अकेली महाराष्ट्र सरकार की नहीं…
आर आर पाटिल भूले नहीं हैं कि मुंबई हमले के बाद किस तरह उन्हें डिप्टी सीएम और गृह मंत्री की गद्दी छोड़नी पड़ी थी…पाटिल एनसीपी के हैं इसलिए केंद्र पर वार करने में उन्हें कोई हिचक महसूस नहीं होती…हां, कांग्रेस के होते तो ज़रूर हाईकमान के डंडे का डर सताता…पाटिल साहब ने एक और गजब की बात कही है…आईटीबीपी ने जो ग्यारह करोड़ का बिल भेजा है, उसमें केंद्र सरकार को कुछ कंसेशन करना चाहिए…क्या बात है साहब…हर तरफ बाय वन, गेट वन फ्री का ज़माना है, डिस्काउंट का बोलबाला है तो कसाब की सिक्योरिटी के बिल में क्यों नहीं मिलेगा कंसेशन…यही दुआ कर रहा हूं कि कल को पाटिल साहब नारा लगाना ही न शुरू कर दें…वी वान्ट कंसेशन फॉर कसाब….
Related posts:
"पत्नी को कितने घंटे निहारोगे?"- ये कहने वाले पर भड़कीं दीपिका पादुकोण, ज्वाला गुट्टा
Turbaned Tornado फौजा सिंह नहीं रहे, तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार कर ली जान
Watch: लेडी गोविंदा का रेलवे स्टेशन पर डान्स, वीडियो वायरल
दिल्ली: रेस्टोरैंट ने सलवार सूट में महिला को एंट्री नहीं दी, भारतीयता का अपमान
ऐसा ऑफिस जहां वर्कर्स हर दिन 12 घंटे 'खुशी खुशी' करते हैं काम!
- वीडियो: अमेरिका में सड़क पर गतका कर रहा था सिख, पुलिस ने गोली मारी, मौत - August 30, 2025
- बिग डिबेट वीडियो: नीतीश का गेम ओवर? - August 30, 2025
- आख़िर नीतीश को हुआ क्या है? - August 29, 2025

कसब को मेहमान कहके क्यों आप हमारे देश चलाने वालों का अपमान कर रहे हैं??? ..
कसब तो अब दामाद है हमारे सत्ता के मठाधीशों का..हा आप प्रज्ञा को अगर भारत का गद्दार आत्नाक्वादी आदि विशेषण दे तो सेकुलर खुस हो जायेंगे..अनुमोदन करता हूँ आप के प्रस्ताव का की कसब को कंसेसन मिलनी ही चाहिए…
लगे हाथ बड़े दामाद(अफजल) को भी मिल जाए…भारत का भला हो जाता..
यह दुखद है.
सटाक! निशाने पर वार है भैया ये तो.. पर जिनके कानों पर जूं न रेंगे उनके लिए तो कसाब जैसा धमाका ही चाहिए..
सुख-दुःख के साथी पर आपके विचारों का इंतज़ार है..
आभार
बहुत सन्नाट दिया…सटीक!!
मित्र क्या बात कर रहे हैं. यह एक धर्म निरपेक्ष व्यक्ति है जिसने गोली चलाने से पहले यह थोड़े ही ना पूछा कि भैये तू हिन्दू है या मुसलमान..
दूसरा इससे बढ़िया बन्दा सुरक्षा मन्त्री के पद के लिये मिल ही नहीं सकता, क्योंकि जो व्यक्ति देश की सिक्योरिटी की कमियां जानता हो वही तो इसे दूर कर सकता है…
और हां ये कुतर्क नहीं है, तर्क हैं, सुतर्क हैं…
करार तमाचा मारा है आपने , मगर इनके गाल संवेदनहीन है !
हे राम….
बेहतरीन सटायर!
एकदम मस्त पोस्ट।
हँगामा है क्यूँ बरपा
कॅन्शेसन ही तो है माँगा.. ऍलाउन्स तो नहीं ली है
शुक्र है खु़दा का
कसाब को तो पहले ही बहुत कन्सेशन मिला हुआ है । बड़ा नसीब वाला है ।
is muhim me hum apke saath hain……..
pranam.
आतंकवाद एक नफ़ाबख़्श इंडस्ट्री है उनके लिए जो नहीं जानते कि सत्य , आत्मा और देश किसे कहते हैं ?
पिछली पोस्ट पढ़ी पर टिपण्णी नहीं दे पाई यहाँ दिए देती हूँ |
मेरा विरोध दर्ज किया जाये हम गृहणियो की किराने की लिस्ट से सरकारी मोस्ट वांटेड लिस्ट की तुलना न करे ये हमारा अपमान है | क्या मजाल की हम घर में पहले से पड़ी किसी चीज को बाहर से मंगाई जा रही लिस्ट में लिख दे |
हमरी न मानो तो अपनी पत्नी से पूछो ( पूछिये )
सवाल ये है की क्या मुंबई पुलिस इस काबिल नहीं है की एक अपराधी की भी सुरक्षा कर सके जनता की सुरक्षा तो नहीं कर सकती ये बात तो हमें पता है | उसे जरुरत ही क्या पड़ गई कसाब की सुरक्षा के लिए किसी और से मदद की और ये मांगी सुरक्षा खर्चीली है ये अब पता चला जब बिल आया है हा ये खर्च नेताओ की सुरक्षा पर होता तो वो इनको कभी खर्चीली नहीं लगती | उन करोडो के हथियारों का क्या हुआ जो २६/११ के बाद जनता की सुरक्षा के लिए विदेश से मगाये गये थे कम कम उसका उपयोग ही करते , हा उनकी बुरी दशा के बारे में जब एक प्रत्रकार ने सभी को बताया तो उसे ही जेल में डाल दिया | अब इन लोगो से क्या उम्मीद करे |
हँसते हुए, बेहतरीन सटीक मार है आपकी खुशदीप भाई !
काश हम चेत जाएँ !
शिवम जी ने सही कहा है मगर ऐसा करना नही है क्योंकि फिर राजनीतिक रोटी कैसे सिंकेगी।
जनता के हवाले कर दो … सब खर्चे बच जायेंगे !
जय हिंद !!