वक्त वक्त की बात है…खुशदीप

वक्त बदलते देर नहीं लगती…जो आज है वो कल नहीं था…जो आज है वो कल नहीं रहेगा…

अमेरिका…दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र…

भारत…दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र…

अमेरिका को विश्व में सबसे बड़ी शक्ति माना जाता है…भारत विकसित देश बनने की ओर तेज़ी से अग्रसर है…ये स्थिति उलट भी सकती है…कैसे भला…वो ऐसे…

अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मशहूर कॉलमनिस्ट थामस फ्रेडमैन ने एक स्पीच में कहा…

कल

जब हम बच्चे थे तो अमेरिका में हमें डिनर में सब्ज़ियां खाने की सलाह दी जाती थी…ये भी कहा जाता था कि खाने में जूठ न छोड़े…इसके लिए हमें भारत में भूख से मरने वाले बच्चों का हवाला दिया जाता था…

और आज

आज मैं अपने बच्चों से कहता हूं…अपने स्कूल का होमवर्क पूरा करो…ज़रा भारत के स्कूलों के तेज़तर्रार बच्चों का ध्यान करो…अगर तुम होमवर्क ढंग से नहीं करोगे तो भारत के यही बच्चे कल तुम्हे भूखा मरने के लिए मजबूर कर देंगे…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)