रीयल लाइफ के बंटी-बबली! एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल क्यों होती है बार-बार गिरफ्तार?

Source: Leena Maria Paul file


कौन है मलयालम एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल और उसका पार्टनर सुकेश चंद्रशेखर?


नई दिल्ली (9 सितंबर)।

एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को 6
सितंबर 2021 को कोर्ट ने 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा. लीना पर अपने पार्टनर सुकेश चंद्रशेखर के साथ मिलकर एक 
पूर्व
उद्योगपति की पत्नी से 200 करोड़ रूपए ठगने का आरोप है. 
चंद्रशेखर
पहले से ही दिल्ली की रोहिणी जेल में है कैद है.

शूरजीत सरकार की फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में लीना ने तमिल विद्रोही का छोटा सा रोल निभा चुकी हैं. लीना ने मलयालम दिग्गज एक्टर मोहनलाल  की फिल्म रेड चिलीज़ से 2009 में एक्टिंग करियर का आगाज़ किया. इसके बाद हसबैंड्स इन गोवा (2012), कोबरा (2012) और बिरियानी
(2013) जैसी फिल्मों में भी लीना दिखी.

Source: Leena Maria Paul file


बेंगलुरू
में डेंटिस्ट की पढ़ाई को सिनेमा के ग्लैमर की वजह से छोड़ा और लीना फिल्म लाइन में आ
गई. लेकिन पिछले एक दशक में 
एक्टिंग
की वजह से नहीं तमाम दूसरी बातों की वजह से लीना का नाम सुर्खियों में रहा.

लीना
पॉल को 5 सितंबर को मकोका में गिरफ्तार किया गया. 
कथित
तौर पर कुख्यात पार्टनर सुकेश चंद्रशेखर के साथ मिल कर लीना ने दो करोड़ की वसूली को अंजाम दिया. बताया जाता है कि 
फोर्टिस
हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदीति सिंह से की कथित वसूली की गई.

बता दें कि लीना
का पार्टनर सुकेश दिल्ली की रोहिणी जेल में एक और मामले में कैद है. उस पर चुनाव आयोग को घूस देने की कोशिश
का आरोप है. 
चंद्रशेखर
ने
AIADMK
नेता
टीटीवी दिनकरण के लिए मिडिलमैन के तौर पर चुनाव आयोग को घूस देने की कथित तौर पर कोशिश की थी. पार्टी के शशिकला धड़े के लिए दो पत्तियों का निशान लेने के चक्कर में ये किया जा रहा था.

लीना पॉल को 2013 में भी चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया
गया था. तब इन पर चेन्नई के एक बैंक को 19 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप लगा
था. तब पहले तो चंद्रशेखर फरार होने में कामयाब रहा था लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार
किया गया. उसके पास से 9 महंगी कारें और 81 टॉप मॉडल घड़ियां बरामद की गई थीं.

 पुलिस
के मुताबिक चंद्रशेखर खुद को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का पोता
बता कर लोगों को ठगा करता था. उसने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी जाल बिछा रखा
था. ये लोगों को सरकारी ठेके दिलाने के नाम पर उल्लू बनाता था.

 हालांकि
उस केस में लीना और चंद्रशेखर को बाद में जमानत मिल गई. फिर इन्होंने अपना ठिकाना
मुंबई बना लिया. 2015 में ये दोनों गोरेगांव मुंबई से गिरफ्तार हुए.तब इन पर दस
करोड़ रुपए घोटाला करने का आरोप लगा. पुलिस के मुताबिक ये दोनों लोगों से 5,000
रुपए से 5 लाख रुपए जमा कराने को कहते थे और साथ ही रह महीने 20 फीसदी रिटर्न का
वादा करते.

दिसंबर 2019 में लीना मारिया पॉल का
नाम फिर कोच्चि में एक ब्यूटी पार्लर शूटआउट को लेकर सुर्खियों में आया. उस केस
में कथित तौर पर कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन रवि सुलिया पुजारी को भी शामिल बताया गया
था.

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)   


Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x