जहां पांव में पायल और माथे पे बिंदिया…इट्स हैप्पन्ड ओनली इन इंडिया…वाकई कुछ चीज़ें सिर्फ भारत में ही हो सकती हैं…जो यहां हो सकता है, वो और कहीं नहीं हो सकता…विश्वास नहीं होता तो देख लीजिए अपनी आंखों से…
भारत की बात की है तो 24 जुलाई की वजह से हरिकिशन गिरी गोस्वामी याद आ गए…आप कहेंगे ये कौन से पंडित जी है…ये वही पंडित जी है जिनके लिए एक फिल्म में गाना गाया गया था…पंडित जी मेरे मरने के बाद बस इतना कष्ट उठा लेना, मेरे मुंह में गंगाजल की जगह थोड़ी सी मदिरा टपका देना…मैं बात कर रहा हूं भारत कुमार की…यानि एक्टर मनोज कुमार की…24 जुलाई को वो 73 साल के हो गए…फिल्मों में देशभक्ति का ज़िक्र जब भी आएगा, मनोज कुमार का नाम खुद-ब-खुद ज़ुबां पर आ जाएगा…मनोज कुमार अपनी फिल्मों में डॉयलाग्स, गीत-संगीत से लोगों में ऐसा जोश भर देते थे कि हर कोई नाच उठता था…पहले पूरब और पश्चिम का ये गीत देखिए और फिर खुद ही महसूस कीजिए देशभक्ति का जज़्बा…
दुल्हन चली, ओ पहन चली, तीन रंग की चोली…
- बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी लेकिन पाकिस्तान की ‘कांपे’ ‘टांग’ रही हैं - April 26, 2025
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025