ये अंदर की बात है…खुशदीप

जब एक अंडा बाहर की ताकत से टूटता है तो एक जीवन का अंत होता है….

अगर अंडा अपने अंदर की ताकत से फूटता है तो एक जीवन का उदय होता है…

महान कार्य हमेशा अंदर से ही शुरू होते हैं….