मुर्गे को गुस्सा क्यों आता है…खुशदीप

क्या मुर्गे को भी गुस्सा आता है…क्यों जनाब मुर्गे को गुस्सा नहीं आ सकता क्या…लीजिए फिर अपनी आंखों से ही देखिए…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
प्रवीण पाण्डेय

स्वाभाविक है।

अजय कुमार झा

हा हा हा इस थप्पड की गूंज की गूंज सुनाई देगी ..जरूर सुनाई देगी …

Satish Chandra Satyarthi

🙂 🙂

अजित गुप्ता का कोना

हमें तो लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में उमा भारती राहुल को फफेड़ रही हैं और मायावती चुपचाप तमाशा देख रही है। हा हा हा हा।

डॉ टी एस दराल

खुशदीप भाई , अपने मुर्गे को समझाइये ज़रा। जींस में म्यूटेशन हो गया लगता है । इसमें मुर्गी का भला क्या कसूर ।

अविनाश वाचस्पति

आप जरा मन की आंखों से देखिए
एक टिप्‍पणीकर्ता की गर्दन
हिन्‍दी ब्‍लॉगर के हाथ में है

ब्‍लॉगर का कहना है
मेरी पोस्‍ट की लंबाई से
तेरी टिप्‍पणी मोटी (हाथी) कैसे ?

मुर्गे को गुस्‍सा आएगी ही
वो मुर्गा है न
गुर्गा नहीं है
हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग में टेढ़ापन नहीं है : सीधे सीधे कह रहे हैं पाबला जी

दिनेशराय द्विवेदी

इस अंडे में हाथी घुसा कैसे?

Padm Singh
14 years ago

एक बड़बोले अधिकारी हैं आफिस में.. मस्ती में बोले जा रहे थे… यार बात तो बस यूँ समझो कि जैसे घर का खाते खाते इन्सान ऊब जाता है तो बाज़ार का खाने चला जाता है… स्वाद बदलने को …
पास ही बैठे उनके एक कार्मिक ने तपाक से पूछा, अच्छा तो मेमसाब जी भी बाज़ार का खाने जाती होंगी कभी न कभी 🙂
अधिकारी महोदय का चेहरा देखने लायक था 🙁

शिवम् मिश्रा


बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !

आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है – पधारें – कृपया ध्यान देंवे : अति विशेष सूचना – आलेख प्रतियोगिता और आप – ब्लॉग 4 वार्ता – शिवम् मिश्रा

Rohit Singh
14 years ago

हे राम

राज भाटिय़ा

आप तो मुर्गी को बदनाम कर रहे हे जी…..मुर्गे को समझाओ कि आज बराबरी का जमाना हे, मुर्गा सारे बाडे की मुर्गियां समभाल सकता हे तो क्या मुर्गी एक हाथी…….राम राम

Shah Nawaz
14 years ago

🙂 🙂 🙂

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

प्यार प्यार न रहा..

परमजीत सिहँ बाली

गुस्सा काहे का….समान अधिकार की बात है यह तो….;))

Sunil Kumar
14 years ago

गुस्सा आने वाली तो बात है ही…)

दीपक बाबा

हा हा हा हा हा हा हा

खुशदीप सर, मज़े आ गए……….

शिवम् मिश्रा

" अच्छा सिला दिया तुने मेरे प्यार का … "

गुस्सा आने वाली तो बात है ही … मुर्गे का सनम बेवफा जो निकला !!

जय हिंद !!

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x