मुन्नी नहीं लौंडा बदनाम…खुशदीप

हर तरफ मुन्नी बदनाम हुई का हल्ला है…क्या एफएम और क्या टीवी चैनल, हर वक्त यही राग…मलाईका अरोड़ा जी के ठुमके…दबंग हिट हो या न हो मुन्नी बदनाम सुपर हिट है…गाना ललित पंडित जी ने लिखा है…अरे अपने ब्लॉग जगत वाले ललित जी नहीं, पूर्व संगीत जोड़ी जतिन-ललित के ललित…दबंग के संगीतकार साजिद-वाजिद हैं…तो जनाब ललित जी ने गीत लेखन में अपनी पंडिताई दिखाई और तीर सीधा निशाने पर लगा…ललित का एक परिचय और भी कि ये बीते दौर की अभिनेत्री-गायिका सुलक्षणा पंडित के छोटे भाई हैं…संगीतकार के तौर पर भाई जतिन के साथ दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ कुछ होता है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का संगीत दे चुके हैं…

ललित का कहना है कि उन्हें गाने में झंडू बाम के इस्तेमाल की प्रेरणा निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर से मिली…मधुर झंडू बाम को तकियाकलाम की तरह इस्तेमाल करते हैं…खैर ये तो हो गई मुन्नी बदनाम और उसके गीतकार की कहानी…अब आते हैं असली मुद्दे पर…ये गाना पहले एक बार नहीं दो-दो बार अलग-अलग अंदाज में पेश किया जा चुका है…आज से बीस साल पहले ताराबानो फैज़ाबादी ने मुन्नी बदनाम के मूल गीत की रचना की थी…गाने के बोल थे…लौंडा बदनाम होगा, नसीबन तेरे लिए…इस गाने को भोजपुरी स्टेज शो में गायिका राजबाला जब भी गाती थीं, सुनने वाले दर्शक झूम उठते थे…

इस गाने को पहली बार चुरा कर बॉलीवुड में 1994 में फिल्म रॉकडांसर में पेश किया गया…गायक और संगीतकार बप्पी लहरी थे…यहां भी शब्द बदल दिए गए थे…लौंडा बदनाम हुआ, लौंडिया तेरे लिए…लेकिन वो फिल्म कब आई और कब गोल हो गई किसी को पता ही नहीं चला…लेकिन आज दबंग का मुन्नी बदनाम गाना हर ज़ुबान पर है…लेकिन इसकी ओरिजनल गीतकार ताराबानो फैज़ाबादी का परिवार बहुत मुफलिसी में है…भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने अपील की है कि सलमान खान इस परिवार की आर्थिक मदद करें…

जनाब जब साहित्य में (ब्लॉग में भी) दूसरे के क्रिएटिव काम को अपना कह कर पेश किया जा सकता है तो मुन्नी बदनाम के गीतकार ललित पंडित ने ऐसा कर दिया तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ा…अब आप तक मैं इस गाने के तीनों अंदाज़ पहुंचा रहा हूं….क्योंकि मुन्नी बदनाम का ओरिजनल गीत.. लौंडा बदनाम होगा…आंचलिक (फोक) पुट लिए हुए है, इसलिए द्विअर्थी शब्द भरे हुए हैं….किसी को दिक्कत या परेशानी न हो, इसलिए पहले ही सावधान कर देता हूं, कि इसे अपने रिस्क पर ही सुनें…लीजिए सबसे पहले ओरिजनल गीत…

लौंडा बदनाम होगा, नसीबन तेरे लिए….

फिर इसी गीत को आधार बना कर 1994 में आई फिल्म रॉक डांसर में पेश किया गया गीत सुनिए-देखिए…

लौंडा बदनाम हुआ, लौंडिया तेरे लिए…

और आखिर में दबंग के लेटेस्ट क्रेज से भी खुद को धन्य कीजिए…

मुन्नी बदनाम हुई, डॉर्लिंग तेरे लिए…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)