माय नेम इज़ ख़ान एंड आई एम ए…खुशदीप​


जो पहले कभी छोटे नवाब थे…अब बड़े नवाब हैं…अब नवाब साहब से कोई आवाज़ नीची करने के लिए कहने की गुस्ताख़ी कैसे कर सकता है…वो भी जब नवाब साहब के साथ उनकी होने वाली बेगम भी मौजूद थी…बस ठनक गया नवाब का माथा…जड़ दिया इकबाल पर घूंसा और कर लिया अपना इकबाल बलंद…बदनाम हुए तो क्या, नाम तो हुआ…घर के प्रोडक्शन की फिल्म की रिलीज़ से पहले मुफ्त की पब्लिसिटी का जुगाड़ और हो गया…नवाब सैफ़ अली ख़ान की करतूत की हर इच्ची-बिच्ची तो आप तक पहुंच ही गई है…मैं उन्हें दोहराने नहीं जा रहा…मैं तो सैफ़ के इस कारनामे पर न्यू मीडिया पर ली गई कुछ चुटकियों को आप तक पहुंचा रहा हूं…​
​​
​ये सैफ़ अली ख़ान की पहली ‘सोलो हिट’ है…​
​​
​पटौदी गांव के लोगों की नवाब के लिए पसंद  ‘सेफ़’ नहीं है..​
​​
​ताज होटल में दक्षिण अफ्रीका के एनआरआई पर हमला बताता है कि ताज होटल काफ़ी अन’सेफ़’  है…​
​​
​वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेन्मेंट (WWE ) ने शाहरुख़ और सैफ़ को पांच साल के कांट्रेक्ट के लिए साइन कर लिया है…​​​
​​
​PICK THE  ODD MAN OUT का नया सवाल…चार विकल्प हैं-
1.सलमान ख़ान 2. शाहरुख़ ख़ान 3. सैफ़ अली ख़ान 4. आमिर ख़ान

करन जौहर माय नेम इज़ ख़ान का सीक्वेल बनाने जा रहे हैं…इसके लिए शाहरुख़ के साथ उन्होंने सैफ़ को भी साइन किया है…इस फिल्म का नाम है- अवर नेम्स आर ख़ान’स एंड वी आर डेफिनेटली...  ​​

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)