कल जहां पोस्ट छोड़ी थी, आज वहीं से शुरू करता हूं…कल की पोस्ट में जापान की पेपर फोल्डि़ंग कला ओरिगेमी का ज़िक्र किया था… साथ ही वादा किया था कि मनी फोल्डर के नाम से मशहूर वोन पार्क का आशियाना दिखाने का..
आशियाना जो कूड़े को ठिकाने लगाने के काम आने वाले ट्रक में बना हुआ है…
अब इस ट्रक के अंदर वोन पार्क जैसा क्रिएटिव आदमी कैसे रहता होगा, ये जानने को आप उत्सुक होंगे…वो भी दिखाता हूं, थोड़ा सब्र कीजिए…पहले वोन पार्क की उस कला की छोटी सी झलक फिर देख लीजिए जिसमें उन्होंने एक डॉलर के नोट को फोल्ड कर कर के मास्टरी हासिल कर रखी है…कल अर्चना जी ने सवाल उठाया था कि मैंने फोल्ड कर बनाए गए ऑब्जेक्टस का नाम क्यों लिखा तो आज वो भूल नहीं दोहरा रहा…आज अर्चना जी के साथ आप सब भी मशक्कत कीजिए…वोन पार्क जनाब ने आखिर बना क्या क्या रखा है…
स्लॉग ओवर
चार साल के गुल्ली को किसी शरारत पर उसकी मां मक्खनी ने जमकर कूटा…
गुल्ली मुंह फुला कर पिता मक्खन के पास जाकर बोला…
डैडी जी, डैडी जी, बस बहुत हो गया…
अब मैं आपकी वाइफ़ के साथ और ए़डजस्ट नहीं कर सकता…
मुझे आज ही मेरी पर्सनल वाइफ़ चाहिए…