बडे़ दिन से मक्खन छुट्टी पर था…सोचा कहीं ब्लॉगर बिरादरी मक्खन को भूल ही ना जाए…इसलिए आज मक्खन की ही हैट्रिक…
मक्खन रोज़ छत पर कपड़े धोने के लिए बैठता… लेकिन उसी वक्त झमाझम बारिश शुरू हो जाती…मक्खन बेचारा सोचता, कपड़े धोने के बाद सूखेंगे कैसे….बेचारा मन मार कर अपने कमरे के अंदर चला जाता…एक दिन मक्खन कमरे से बाहर निकला तो देखा…
कड़कती धूप निकली हुई थी…मक्खन ने सोचा…आज मौका बढ़िया है, कपड़े धोने का…मक्खन ने कपड़े धोने का सब ताम-झाम बाहर निकाला…
……………………………………………………
…………………………………………………..
……………………………………………………
……………………………………………………
…………………………………………………..
लेकिन ये क्या सर्फ तो डिब्बे में था ही नहीं…मक्खन फटाफट गली के बाहर जनरल स्टोर की तरफ़ भागा…मक्खन जनरल स्टोर के अंदर ही था कि अचानक बादल ज़ोर ज़ोर से गरजने लगे…दिन में ही अंधेरा छा गया…मक्खन जनरल स्टोर से बाहर निकला…दोनों हाथ झुलाते हुए आगे पीछे करने लगा और फिर बड़ी मासूमियत से आसमान की तरफ़ देखकर बोला…
होर जी, किंदा….मैं ते एवें ही बस…बिस्किट लैन आया सी…तुसी गलत समझ रेयो जी…
——————————
हिसाब-किताब बराबर…
एक बार एक बच्चे ने मक्खन की दुकान से 45 रूपए का सामान खरीदा और उसे 5 के नोट में 5 के आगे 0 लगा कर दिया और कहा,” ये लो 50 रुपए 5 रूपए वापस दो”…
मक्खन को यह पता चल गया…”अच्छा बच्चू मुझे बनाने आया है…तो मैं भी इसका बाप हूं”…
मक्खन ने जेब से 50 का नोट निकाला और उसका 0 पेंसिल से काट दिया और बोला…
“ले 5 रूपए, अब तो हिसाब बराबर?”
………………………………………..
वकीली संतरा
प्रोफेसर: मक्खन अगर तुम्हे किसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे?
मक्खन : ये संतरा लो…
प्रोफेसर: नहीं, एक वकील की तरह बोलो…
मक्खन : “मैं एतद द्वारा अपनी पूरी रुचि और बिना किसी के दबाव में यह फल जो संतरा कहलाता है, को उसके छिलके, रस, गुदे और बीज समेत देता हूँ और साथ ही इस बात का सम्पूर्ण अधिकार भी कि इसे लेने वाला इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने या खाने के लिये पूरी तरह अधिकार रखेगा और साथ ही यह भी अधिकार रखेगा कि इसे वो दूसरे को छिलके, रस, गुदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकता है…और इसके बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से कोई संबंध नहीं रह जाएगा”…